herzindagi
how to change home look

पर्दे, कुशन समेत इन चीजों की मदद से घर को न्यू ईयर से पहले ऐसे दें खूबसूरत लुक

इस आर्टिकल में जानें घर के पर्दों और कुशन समेत कई चीजों को बदलकर खूबसूरत लुक कैसे दिया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2022-12-05, 10:29 IST

हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर सबसे अलग और खूबसूरत दिखे। घर को सुंदर दिखाने के लिए हम समय-समय पर बदलाव भी करते रहते हैं। जल्द ही न्यू ईयर के लिए आप भी अपने घर को तरह-तरह की चीजों से सजाएंगी।

बता दें कि सजावट करने के लिए मंहगी-मंहगी चीजें खरीदना जरूरी नहीं है। आप कुशन और पर्दों को बदलकर भी घर को बिल्कुल नया लुक दे सकती हैं। चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से।

पर्दे बदल घर को दें खूबसूरत लुक

curtains for home

आमतौर पर हम घर के के लिए किसी भी तरह के पर्दे खरीद लेते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है। खिड़की पर लगे पर्दों के हाथ में आपके पूरे घर की खूबसूरती छुपी होती है। कोशिश करें कि आप अपने घर के पेंट और इंटीरियर के मुताबिक ही पर्दे खरीदें। इससे आपका घर ज्यादा अच्छा लगेगा और यूनिक भी।

इसे भी पढ़ेंःऐसे करें अपने घर को इको फ्रेंडली न्यू ईयर पार्टी के लिए डेकोरेट

कुछ ऐसे कुशन कवर खरीद सकते हैं आप

cusion cover for home

सोफा चाहे कितना भी अच्छा हो उसके ऊपर रखे कुशन कवर का खूबसूरत होना बहुत जरूरी है। कुशन खरीदने से पहले डिजाइन की साथ-साथ कुशन किस कपड़े से बना है यह भी देखें। इसके अलावा कुशन कवर खरीदते वक्त मौसम का भी ध्यान रखें।

टेबल का कवर भी जरूर बदलें

आमतौर पर लोग टेबल के ऊपर सफेद रंग कलर बिछाते हैं। सिंपल कवर के अलावा आप और भी कई तरीकों के कवर खरीद सकते हैं। मार्केट में प्रिंटेड और क्लासी डिजाइन वाले कई कवर के ऑप्शन आपको मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ेंःक्रिसमस पर अपने घर को इस तरह सजाएं

शोपीस

ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से आपको 200 रुपये के अंदर कई सुंदर-सुंदर शोपीस मिल जाएंगे जिससे आप अपने घर को आसानी से सजा सकते हैं।

छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान

how to decorate home wall

इन सभी बातों के साथ-साथ अपने घर के हर एक कोने को ध्यान में रखकर सजावट करें। कई बार हम किसी एक कोने में गही कई तरह के समान रख देते हैं जिससे बैलेंस नहीं हो पाता है। इसके अलावा दीवारों पर भी सिंपल पेंट कराने के बजाए कुछ यूनिक बनवाएं। इससे आपका पूरा घर खूबसूरत लगेगा।

यह विडियो भी देखें

आगे से आप भी इन बातों का ध्यान रखकर अपने घर को खूबसूरत लुक दे सकते हैं। साथ ही अगर आपको इसके अलावा घर से जुड़ी कोई और जानकारी लेनी है तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Flipkart/Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।