बेडरूम हमारे घर का वह हिस्सा होता है, जिसकी हम सबसे कम सजावट करते हैं और यह सोचते हैं यहां कौन ही आएगा। लेकिन, बेडरूम ही वह जगह होती है जहां हम पूरे दिन की थकान और भागदौड़ के बाद आराम और सुकून पाते हैं। ऐसे में बेडरूम की सफाई और सजावट सबसे अहम हो जाती है। बेडरूम की सजावट की जब भी बात आती है तो अक्सर लोग यह सोचते हैं कि इसे स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाने के लिए भारी खर्चा करना पड़ेगा या महंगे डिजाइनर की मदद लेनी पड़ेगी। मगर ऐसा नहीं है, आप खुद भी स्मार्ट तरीकों से अपना बेडरूम सजा सकती हैं।
इंटीरियर डिजाइनर सजावट के लिए स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स के साथ ट्रेंड फॉलो करते हैं। जिसकी वजह से वह घर को नया लुक दे पाते हैं। लेकिन, अगर आप भी इन टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करेंगी तो खुद बिना ज्यादा खर्चा किए घर से लेकर बेडरूम सजा सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं बेडरूम को सजाने के आसान और प्रोफेशनल तरीके जिनकी मदद से आप कम खर्चे में अपने कमरे को नया लुक दे सकती हैं।
इन टिप्स की मदद से अपना बेडरूम सजाएं
शीशा दिखाएगा कमरा बड़ा
बेडरूम का साइज छोटा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, शीशों का डेकोर आपका कमरा बड़ा दिखा सकता है। इसके बड़े और डिजाइनर शीशे में इन्वेस्ट कर सकती हैं और इसे खिड़की से बिल्कुल अपोजिट डायरेक्शन पर लगाएं। ऐसा करने से खिड़की से आने वाली रोशनी रिफलेक्ट होगी और कमरा बड़ा दिखाई देगा। साथ ही डिजाइनर शीशा आपके कमरे को रिच लुक देने में मदद करेगा।
ट्रेंड करें फॉलो
आजकल हल्के रंग ट्रेंड में हैं। ऐसे में अगर आप अपने बेडरूम का आज के जमाने वाला लुक देना चाहती हैं तो क्रीम, बीज, बेबी पिंक जैसे कलर्स का पेंट करवा सकती हैं। वहीं, अगर आप बेडरूम में कुछ वाइब्रेंट करना चाहती हैं तो एक दीवार पर डार्क कलर भी करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: कम पैसों में घर की सजावट कैसे करें? जानें ऑप्शन्स
वहीं, आप डार्क कलर करवाकर परमानेंट या लंबे समय के लिए रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं तो आजकल बाजार में दीवार पर हैंग करने के लिए डिजाइनर और प्रिंटेड क्लॉथ मिलते हैं जो बेडरूम की सजावट में चार-चांद लगा सकते हैं। इसके अलावा आप पुरानी साड़ियों और दुपट्टों से भी बेड के पीछे की दीवार डेकोरेट कर सकती हैं।
होटल स्टाइल बेड सेटअप
5 स्टार होटल में जिस तरह बेड का सेटअप होता है, उस तरह से अपने बिस्तर को सजाने से भी आपका बेडरूम शानदार लग सकता है। इसके लिए सबसे पहले बेडशीट से डार्क कलर का कंबल लें। वहीं, जब भी इस्तेमाल करने के बाद कंबल तय करें तो उसे आधा फोल्ड करें और बेड के एक तिहाई हिस्से को छोड़कर ही रखें।
कंबल के अलावा बेड पर रखने के लिए तीन साइज के कुशन में इन्वेस्ट करें। सबसे बड़ा कुशन सबसे पीछे, मीडियम साइज का बीच में और फिर छोटे-छोटे कुशन डेकोरेशन के लिए आगे की तरफ रखें।
कम से कम सामान रखें
बेडरूम में सिर्फ जरूरत की चीजें ही रखें। ज्यादा गैजेट्स, टीवी, शू-रैक, कुर्सी या टेबल अगर जरूरत की नहीं हैं, तो उन्हें बेडरूम में न रखें। आजकल कम से कम सामान बेडरूम में रखने का ट्रेंड है, जिसे सोशल मीडिया की भाषा में एस्थेटिक भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें: घर में बने भगवान के कमरे को कुछ इस तरह से करें डिजाइन और डेकोरेट, मकान से ज्यादा तो पूजाघर की लोग करेंगे तारीफ
ग्रीन कॉर्नर
बेडरूम में ग्रीन कॉर्नर अच्छा लुक देने के साथ-साथ फ्रेस एयर भी देता है। लेकिन, अगर आपके कमरे में प्लांट्स रखने की जगह नहीं है, तो आप खिड़की या दरवाजे में टांगने के लिए हैंगिंग प्लांट्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। या कॉर्नर स्टैंड लाकर उसमें भी छोटे-छोटे गमले रख सकती हैं, यह देखने में बेहद शानदार लगते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों