How To Clean Furniture Without ChemicaL Cleaner: घर को साफ-सुथरा रखने के लिए हम सभी रोजाना इसकी सफाई करते हैं। लेकिन इसके बाद भी कई बार हम कमरे में रखे फर्नीचर को साफ करना भूल जाते हैं। अब ऐसे में साफ-सुथरा कमरा भी गंदा लगने लगता है। भागदौड़ भरी लाइफ के बीच में फर्नीचर को अच्छे से साफ करने का समय नहीं मिल पाता है। धूल, मिट्टी, दाग-धब्बे और रोजमर्रा के इस्तेमाल से फर्नीचर अक्सर गंदा और बेजान लगने लगता है। आमतौर पर इन दाग-धब्बों को हटाने और फर्नीचर को चमकाने के लिए लोग बाजार से क्लीनर खरीद कर लाते हैं। लेकिन क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आप पानी में कुछ चीजों को मिलाकर गंदे से गंदे फर्नीचर को भी बिल्कुल नया जैसा चमका सकती हैं। शायद आपका इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो। लेकिन यह बिल्कुल सच है। चलिए इस लेख में जानिए किस प्रकार फर्नीचर की चमक को वापस ला सकते हैं। वह भी बिना पैसे खर्च किए-
फर्नीचर की सफाई के लिए करें ये काम
आमतौर पर लोग फर्नीचर की चमक को वापस लाने के लिए बाजार से केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल एक कटोरी में पानी लेकर इसमें किचन में रखी दो चीजें मिलानी है। नीचे जानिए इसे साफ करने का तरीका-
इसे भी पढ़ें-कम खर्च में साफ करना चाहती हैं पंखा? इस्तेमाल करें यह 1 सफेद चीज, नहीं पड़ेगी किसी केमिकल की जरूरत
कैसे साफ करें फर्नीचर
- फर्नीचर पर जमा गंदगी को हटाने के लिए एक कटोरी में पानी लें।
- अब इसमें नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- इसके बाद इसमें नींबू का रस डालें और चम्मच में मिलाएं।
- घोल बनाने के बाद सूती कपड़े की मदद से फर्नीचर की सफाई करें।
फर्नीचर पर लगे जिद्दी दाग को कैसे हटाएं?
अगर आपके घर में मौजूद फर्नीचर पर जिद्दी दाग लग गया है, तो आप इसे हटाने के लिए टूथपेस्ट या शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच टूथपेस्ट लें। अब इसमें नमक डालकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इसे दाग वाली जगह पर लगाकर 10 मिनट के छोड़ दें। फिर कपड़े की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।
इसे भी पढ़ें-फर्श पर हो रही है चिपचिपाहट? पानी में मिला लें बस ये 3 चीजें...शीशे की तरह चमक उठेगा फ्लोर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों