मैले हुए कपड़े धुलने के बाद वॉशिंग मशीन का हाल हो गया है बेहाल, साफ करने में ये 2 ट्रिक आ सकती है काम

 अक्सर हमारे कपड़े मशीन में धूलने के बाद भी मैले नजर आते हैं। इसका कारण होता है मशीन का साफ न होना। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ अलग तरह की ट्रिक्स से इसे साफ करें, ताकि आपकी मशीन भी बिल्कुल साफ नजर आए। 
image

आजकल लोग हाथों से कम मशीन में कपड़े साफ करना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। बस हमें सर्फ के साथ कपड़े डालने होते हैं और वो धूलकर बाहर आते हैं। लेकिन कई बार मशीन भी कपड़ों में गंदगी छोड़ देती है। कपड़ों में उसकी वजह से सफेद दाग अलग से नजर आते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी मशीन को साफ करें। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह से आप मशीन को साफ कर सकते हैं।

नींबू की छिलके का पाउडर, शैंपू और गर्म पानी से मशीन करें साफ

अगर आपको लगता है कि मशीन ज्यादा गंदी हो गई है, तो ऐसे में आप नींबू के छिलके का पाउडर, शैंपू और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इससे आपकी मशीन बिल्कुल साफ हो जाएगी। इसके लिए आपको गर्म पानी टब भरके करना है। इसमें नींबू की छिलके का पाउडर और शैंपू को इसमें डालें। इसके बाद इस पानी को आप मशीन में डालकर इसे अच्छे से घुमाएं। इसके बाद मशीन में साफ पानी भरकर साफ करें। इससे आपकी मशीन की गंदगी साफ हो जाएगी।

2 - 2025-07-03T170416.791

टूथपेस्ट, एल्युमिनियम फॉयल और नमक से करें मशीन साफ

अगर मशीन में किसी तरह के दाग या गंदगी दिख रही है, तो इसके लिए आप टूथपेस्ट, एल्युमिनियम फॉयल और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक ब्रश में टूथपेस्ट लगाना है। इसके बाद आपको पानी में एल्युमिनियम फॉयल और नमक डालकर उबालना है। फिर आपको इसे मशीन में डालना है। इसके बाद आपको साफ पानी से मशीन को साफ करना है। इससे आपकी मशीन साफ हो जाएगी। साथ ही, आपके कपड़े भी गंदे नहीं नजर आएंगे।

3 - 2025-07-03T170414.148

इसे भी पढ़ें: बिना क्लीनर को बुलाए इन 3 तरीके से साफ करें वाशिंग मशीन में जमी गंदगी, बिना रुके स्पीड में निकलेगा पानी

मशीन साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • आप मशीन को साफ करते समय प्लग को जरूर निकाल दें।
  • मशीन को ज्यादा रगड़कर साफ न करें।
  • अगर आपको मशीन में गंदगी लग रही है, तो आप इसे रोजाना ब्रश से भी साफ कर सकते हैं।
  • आपको मशीन को हफ्ते में 1 बार डीप क्लीनिंग जरूर करनी है।

इस तरह से आप वाशिंग मशीन को साफ करें। साथ ही, आप इसको हमेशा सर्विस करते रहें। इससे आपके कपड़ों में गंदगी नहीं रहेगी। साथ ही, कपड़ों में दाग भी नजर नहीं आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Washing Machine Hack: वॉशिंग मशीन में धोने पर काले कपड़ों पर लग जाते हैं डिटर्जेंट के सफेद दाग? इस 1 ट्रिक से दूर होगी समस्या

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP