टॉयलेट सीट को ना लगाना होगा हाथ, ना घिसने की रहेगी चिंता...इस 1 घोल से दूर होंगे पीले-पीले दाग, बदबू भी होगी छूमंतर

How To Clean Toilet Seat Dirty Stains: क्या आपकी टॉयलेट सीट पर भी पीले-पीले गंदे दाग नजर आने लगे हैं? अगर आपके टॉयलेट सीट के गंदे दाग देखकर घिन आती है, तो आप उसे बिना हाथ लगाए और घिसे साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको घर पर ही मौजूद कुछ चीजों से एक घोल तैयार करना होगा। आइए जानें, टॉयलेट सीट को बिना घिसे कैसे साफ करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-12, 15:26 IST
How To Clean Toilet Seat Dirty Stains

How Do You Clean a Badly Stained Toilet Seat: आपने लोगों को ये कहते जरूर सुना होगा कि किसी के घर की सफाई का पता लगाना है, तो उसके टॉयलेट की जांच करनी चाहिए। ये सच भी है। लोग अपने पूरे घर को, तो खूब साफ रखते हैं, लेकिन टॉयलेट की सफाई करना भूल जाते हैं। ज्यादातर लोग जल्दीबाजी में ऊपरी तौर पर टॉयलेट सीट को साफ कर लेते हैं, लेकिन उसकी डीप क्लीनिंग बहुत ही जरूरी है। अगर आप कमोड को सही से साफ नहीं करते हैं, तो उस पर पीले-पीले दाग जमने लगते हैं। साथ ही सीट पर बैक्टीरिया का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

बैक्टीरिया बच्चों और परिवार के शरीर पर वार करके उन्हें बीमार कर सकते हैं। ऐसे में टॉयलेट सीट का साफ दिखना बहुत जरूरी है। हालांकि, बार-बार सीट को घिसने में बहुत से लोगों को घिन आती है। ऐसे में आप एक घोल की मदद से बिना ब्रश से घिसे ही कमोड को चकाचक कर सकते हैं। आइए जानें, बिना घिसे टॉयलेट सीट को कैसे साफ करें? बिना ब्रश रगड़े कमोड के दाग कैसे साफ करें?

क्या-क्या चाहिए?

  • सिट्रिक एसिड
  • बेकिंग सोडा
  • फिटकरी
  • गरम पानी
  • डिटॉल

टॉयलेट सीट का पीलापन कैसे साफ करें?

How to clean yellowish toilet seat

टॉयलेट सीट का पीलापन देखकर आपको घिन आने लगी है, तो इसे बिना घिसे साफ करने के लिए आपको एक घोल तैयार करना होगा। इसे बनाने के लिए एक बेकार प्लास्टिक के बर्तन में सिट्रिक एसिड लें। टॉयलेट सीट की गंदगी के हिसाब से मात्रा लें। इसमें बेकिंग सोडा और फिटकरी का पाउडर बनाकर भी मिक्स कर लें। लास्ट में इस मिश्रण में डिटॉल मिला लें। इससे बदबू और बैक्टीरिया दोनों का ही खात्मा होगा। इस तरह से टॉयलेट साफ करने वाला घोल तैयार है।

बिना ब्रश के शौचालय कैसे साफ करें?

How to clean a toilet without a brush

अगर आप ब्रश से घिस-घिसकर टॉयलेट सीट को साफ नहीं करना चाहते हैं, तो सबसे पहले गरम पानी कमोड पर डालें। इसे सभी कोनों में अच्छे से डालें। अब इस पर सिट्रिक एसिड वाला मिश्रण सीट पर छिड़क दें। पानी पर ये घोल अच्छे से चिपककर रिएक्ट करेगा और सारी गदंगी को ढीला कर देगा। 10 मिनट इसे ऐसे ही छोड़ें। बाद में इस पर फिर से गरम पानी डालें। इस तरीके से पीले दाग और बदबू सब दूर हो जाएगी।

यह भी देखें-टॉयलेट सीट से आ रही बदबू होगी 5 मिनट में दूर, फटाफट ट्राई करें 5 रुपये वाली यह 1 धांसू ट्रिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP