herzindagi
clean mirror with powder

शीशे पर लगे जिद्दी दागों को पल में साफ कर देगा यह मामूली सा सफेद पाउडर, ट्राई करें यह वायरल ट्रिक 

Mirror cleaning tips: आपके घर में भी यदि बाथरूम और कमरों में लगे शीशे पर सफेद रंग के पानी के या चिकनाई के दाग लग जाते हैं, जो कि हटने का नाम नहीं लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी स्मार्ट ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप गंदे शीशों को साफ कर सकती हैं।
Updated:- 2025-05-14, 15:29 IST

Cleaning Hacks: घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर अक्सर दाग-धब्बे लग ही जाते हैं। आप चाहे कितना भी सही तरीके से उसे इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बावजूद उसपर गंदे हाथ, चिकनाई और धूल-मिट्टी के कण जमने लगते हैं। गंदगी चीजें घर की सुंदरता को कम करती हैं। वहीं इनको यूज करने का भी मन नहीं होता है। ऐसे में रोजमर्रा में यूज होने वाली कुछ चीजों की सफाई बेहद जरूरी होती है। यह चीजें बहुत जल्दी गंदी भी होने लगती है।

एक ऐसी ही चीज शीशा है। जिसकी जरूरत हमें हर रोज पड़ती है। इसमें न केवल हम अपनी खूबसूरती निहारते हैं, बल्कि हर दिन खुद को सुंदर बनाने में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वहीं अगर शीशे पर जरा से भी दाग लग जाते हैं, तो उसमें अच्छी तरह चेहरा भी नजर नहीं आता है। अक्सर आपने देखा होगा बाथरूम और घर में लगे शीशे पर पानी के छींटे पड़ने से दाग लगने लगते हैं। वहीं कभी-कभी गंदे हाथ और चिकनाई के धब्बे भी लग जाते हैं। ऐसे में इनकी सफाई करना बहुत जरूरी हो जाता है। कई बार शीशे पर लगे इन जिद्दी दाग को हटाने में महंगे क्लीनर भी फेल हो जाते हैं। यदि आपके साथ भी इसी तरह की समस्या होती है तो आज हम आपको आपके मेकअप किट में रखी सफेद रंग की चीज के इस्तेमाल से इसे साफ करने का तरीका बताएंगे।

पाउडर से कैसे साफ करें शीशे के दाग?

telcom powder

  • आपको घर में इस्तेमाल होने वाला कोई भी टेलकम पाउडर ले लेना है।
  • इस पाउडर को आप गंदे शीशे पर छिड़ककर हाथों की मदद से पूरी तरह फैला दें।
  • अब आप एक साफ और सूती कपड़ा लेकर उसको शीशे पर रगड़ें।

ये भी पढ़ें: खिड़की पर लगा शीशा पड़ गया है पीला, टूथपेस्ट के साथ मिलाएं ये 3 चीजें...हो सकता है आसानी से क्लीन

telcom powder

  • इसके बाद कोई दूसरा कपड़ा लेकर पूरा पाउडर हटा दें।
  • आप देखेंगे शीशे पर लगे सारे दाग-धब्बे एकदम गायब हो जाएंगे।
  • और आपका शीशा एकदम नए जैसा चमकने लगेगा।

यह विडियो भी देखें

शीशा साफ करने के अन्य टिप्स

 how to clean mirror stains

  • इसके अलावा आप शीशे पर क्लीनर छिड़कें उसके बाद न्यूज पेपर की मदद से साफ करें।
  • आप एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें टूथपेस्ट मिक्स करने और इस पानी से शीशा साफ करें।
  • शीशा साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और शीशे पर फैलाएं और किसी कपड़े की मदद से रगड़कर साफ करें।

ये भी पढ़ें: बाथरूम में लगे फ्रेम वाले शीशे पर लग गई है जंग, बिना रगड़े इस तरीके से करें साफ

अगर आपके भी घर में लगे किसी भी शीशे पर सफेद पानी या चिकनाई के दाग लग गए हों, तो आप हमारे बताए गए टेलकम पाउडर के इस आसान और घरेलू नुस्खे की मदद से शीशों को एकदम चकाचक चमका सकती हैं। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।