धूप की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जब ऐसे करेंगी ऑफिस और स्कूल बैग की बिना धोए सफाई

क्या आपका ऑफिस या स्कूल बैग गंदा हो गया है। लेकिन आप उसे धोना नहीं चाहते हैं। ऐसे में यहां आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना पानी के जैसे चमका सकती हैं।  
school bag cleaning tips without washing

रोजमर्रा की जिंदगी में बैग एक अहम किरदार निभाता है। चाहे वो स्कूल जाने वाला बच्चा हो या कोई वर्किंग पर्सन, हर किसी के पास एक बैग होता है, जिसमें वह जरूरी सामान रखता है। लेकिन लगातार इस्तेमाल होने की वजह से बैग गंदा हो जाता है और उसे बिना साफ किए यूज कर पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कई बार इन्हें धुलना मुश्किल होता है या फिर बैग का मटेरियल ऐसा होता है, जिसे धुलने पर यह खराब हो जाते हैं।

ऐसे में आपको परेशान होने परेशान न हों। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना धुले अपने बैग्स को चमका सकती हैं। ये तरीके आसान होने के साथ ही हैं बल्कि आपके बैग को नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे।

बिना धुले बैग को कैसे साफ करें?

school bag cleaning hacks

गंदे बैग और स्टेन को हटाने के लिए अगर आप इसकी धुलाई करती हैं, तो न केवल मेहनत लगती है बल्कि काफी समय भी लगता है। अगर आप इससे बचना चाहती हैं, तो आप नीचे दिए गए तरीकों को अपना सकती हैं।

  • बैग को साफ करने से पहले उसे खाली करके अच्छी तरह से जांच लें।
  • इसके बाद एक कपड़े की मदद से बैग को अंदर और बाहर साफ करें।
  • अब बैग पर लगे इंक स्टेन और ऑयल स्टेन पर बेकिंग सोडा लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद एक नम कपड़े की मदद से इसे साफ कर लें।
  • बैग के अंदर मौजूद बैक्टीरिया को हटाने के लिए अल्कोहल या सैनिटाइजर को स्प्रे बोतल में भरकर बैग में स्प्रे कर सूती कपड़े से पोंछे।
  • बैग को स्मेल फ्री रखने के लिए एक पाउच में बेकिंग सोडा रखें।

इसे भी पढ़ें-इन आसान तरीकों से गंदे से गंदा Travel Luggage Bag को भी घर पर ही कर सकते हैं साफ, जानिए

बैग को साफ रखने के लिए करें यह काम

अगर आप चाहती हैं, कि आपका बैग हमेशा चमकता रहे तो इसके आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। चलिए जानते हैं उन बातों के बारे में

  • बैग को साफ रखने के लिए हफ्ते में एक बार बैग को खाली करें।
  • इसके बाद आधा चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच सिरका डालकर एक घोल बनाएं।
  • अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर पूरे बैग पर स्प्रे कर सूती करके से अच्छे से पोंछे।
  • इंक पेन और लंच बॉक्स को पॉलीथीन में पैक करके रखें।

इसे भी पढ़ें-Luggage Bag Cleaning Hacks: दिवाली की छुट्टियों में घर जाने की कर रही हैं तैयारी, इस मजेदार ट्रिक से करें बैग की सफाई और पैकिंग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP