herzindagi
Cap Cleaning tips

पति की गंदी-मैली टोपी को साफ करने के लिए अपनाएं इन 3 में से कोई एक उपाय, बिना खर्च ही हो जाएगा चकाचक

इस आर्टिकल में बताए गए आसान और सस्ते तरीकों को अपनाकर आप अपने पति की गंदी टोपी को चमका सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। आइए इसके लिए टिप्स जान लेते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-27, 15:11 IST

अगर आपके पति की पसंदीदा टोपी गंदी-मैली या बदबूदार हो गई है, तो उसे फेंकने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान और घरेलू उपायों से उसे बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के नई जैसी चमका सकती हैं। टोपी की सफाई करते समय सही तरीका अपनाना जरूरी है, ताकि उसका रंग, कपड़ा और शेप खराब न हो। आइए इस आर्टिकल में हम आपको तीन असरदार और बिना खर्च वाले तरीके बताते हैं, जिससे आपके पति की टोपी फिर से साफ-सुथरी और चकाचक दिख सकती है।

पति की टोपी को साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके

Cap cleaning tips in hindi

बेकिंग सोडा और सिरका से सफाई

एक बाउल में 1 टेबलस्पून बेकिंग सोडा और आधा कप सफेद सिरका मिलाएं। इस मिश्रण को गंदी टोपी पर ब्रश या टूथब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें। फिर, इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद, उस जगह पर हल्का गुनगुना पानी का छिड़काव करें और ब्रश की मदद से रगड़ें। फिर, उसे सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। टोपी को छाया में सूखने दें। आप देखेंगे कि टोपी पर लगा जिद्दी दाग हट जाएगा और बदबू भी नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें- बेकिंग सोडा या सिरका नहीं.. स्कूल यूनीफॉर्म पर लगे इंक के दाग को इस एक चीज से करें फटाफट साफ

लिक्विड डिश वॉश और टूथब्रश से सफाई

Dish wash benefits

एक छोटे बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें 1-2 चम्मच डिश वॉश लिक्विड मिलाएं। एक पुराना टूथब्रश लेकर टोपी के दाग वाले हिस्सों पर हल्के हाथों से रगड़ें। अब, इसे बाल्टी में रखे पानी में डुबोकर हल्के हाथों से धोएं और अच्छी तरह निचोड़ें। इसके बाद, टोपी को छाया में सूखने दें। यह नुस्खा हल्के और रोजमर्रा के दागों को हटाने के लिए बेहद कारगर और आसान है। साथ ही, यह फैब्रिक को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है।

इसे भी पढ़ें- टोपियों के ऊपर आखिर क्यों लगा होता है बटन? वजह जान भौचक्के रह जाएंगे आप

नींबू और नमक से नेचुरल सफाई

Cap cleaning hacks

एक कटोरी में गुनगुना पानी लेकर उसमें 1 नींबू का रस और 1 चम्मच नमक डालें। इस मिश्रण को टोपी पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद, इसपर हल्का पानी का छिड़काव करके हल्के हाथों से रगड़ें और साफ पानी से धो लें। फिर, टोपी को ताजी हवा में सुखाएं। इस तरह आप देखेंगे कि नेचुरल ब्लीचिंग से सफेदी और चमक लौट आएगी। साथ ही, इससे बदबू भी खत्म हो जाएगी। ध्यान रहे टोपी को मशीन में न धोएं, इससे उसका आकार खराब हो सकता है। हमेशा हल्के हाथों से ही साफ करें और छाया में सुखाएं।

इसे भी पढ़ें- टोपी लगाने के हैं शौकीन तो उसे ऐसे करें साफ, बालों को नहीं होगा नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।