प्रेस करने के बाद कपड़ों का एकदम लुक ही बदल जाता है। अधिकतर लोगों को प्रेस किए हुए ही कपड़े पहनना पसंद होता है। ऐसे में अब हर दिन बाहर से प्रेस कराना मुमकिन नहीं होता है और इसमें पैसा भी ज्यादा खर्च हो जाता है। जिसके चलते अधिकतर महिलाएं घर पर ही हर रोज धुले हुए कपड़ों पर प्रेस करती हैं। कपड़ों पर प्रेस करते वक्त हमें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अन्यथा प्रेस ज्यादा गर्म हो जाने या फिर हड़बड़ी में करने पर कपड़े जल जाते हैं। जब प्रेस पर कपड़ा चिपकता है तो उसकी सतह काली हो जाती है और फिर जब हम दूसरा कोई कपड़ा प्रेस करते हैं तो उसपर काले दाग पड़ने लगते हैं। ऐसे में पूरा कपड़ा ही खराब हो जाता है और उसपर जगह-जगह निशान पड़ने लगते हैं।
यदि आपकी भी प्रेस की सतह कपड़ा चिपकने की वजह से जल गई है और आप उसको साफ करने के लिए सभी तरह के उपाय करके देख चुकी हैं तो आज हम आपको जली प्रेस की प्लेट को साफ करने के एक आसान और घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप जली हुई प्रेस को मिनटों में साफ कर सकती हैं। इससे आपकी जली हुई प्रेस एकदम साफ हो जाएगी और इससे आपके कपड़े भी खराब नहीं होंगे।
जली हुई प्रेस की प्लेट कैसे साफ करें?
जली हुई प्रेस की प्लेट को साफ करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसको आप किचन में रखी एक मामूली सी चीज से साफ कर सकती हैं। आपके भी घर में हर दिन गेहूं के आटे की रोटियां बनती होंगी। ऐसे में आप आटा छानने के बाद निकलने वाली भूसी की मदद से प्रेस की जली हुई प्लेट को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको आटे की भूसी का यूज करना होगा। आइए जान लेते हैं जली हुई प्रेस को साफ करने का तरीका।
आटे की भूसी से जली प्रेस साफ करने का तरीका
- इसके लिए आपको आटे की भूसी को लेना है।
- अब आप सबसे पहले प्रेस की जली वाली सतह पर टूथपेस्ट लगाएं।
- फिर आप उसपर थोड़ा नमक डालकर उस पेस्ट को मिक्स करें।
- इसके बाद आपको आटे की भूसी लेकर इस पेस्ट पर रगड़ना है।
- आप चाहे तो हाथ या फिर स्क्रबर और रेगमाल की मदद से भी रगड़ सकती हैं।
- करीब 5 मिनट तक अच्छी तरह रगड़ जाने के बाद कुछ देर ऐसे ही सूखने दें।
- अब एक कपड़ा गीला करके उसकी मदद से आपको उस मिश्रण को हटा देना है।
- आप देखेंगी की जली हुई प्रेस की प्लेट एकदम साफ हो चुकी होगी।
अन्य टिप्स
- इसके अलावा आप बेकिंग सोडा की मदद से भी जली प्रेस को क्लीन कर सकती हैं।
- नींबू, विनेगर और नमक का घोल बनाकर जली हुई प्रेस वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद इसे कपड़े से साफ करें।
- कच्चा आलू और टूथपेस्ट की मदद से भी आप जली हुई प्रेस की प्लेट को साफ कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:प्रेस खराब होने पर न हों परेशान, मेकअप ड्रॉअर में रखी इस एक चीज से कर सकती हैं आयरन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों