Trophy cleaning easy hack with toothpaste: बचपन की यादों में ट्राफी की अहमियत खास होती है। गोल्डन-सिल्वर रंग की यह ट्रॉफीज सिर्फ सजाने के काम नहीं आती हैं, बल्कि एक बच्चे की मेहनत, आत्मविश्वास और उपलब्धियों की निशानी होती है। जिन्हें देख बच्चे को आगे बढ़ने और कामयाब होने का मोटिवेशन मिलता है। लेकिन, समय के साथ-साथ धूल, नमी और देखभाल की कमी की वजह से इन ट्रॉफियों की चमक फीकी पड़ने लगती है।
अगर आपके भी घर में पुरानी ट्रॉफी रखी हैं और उनकी चमक खोने पर आप ऐसा सोच रही हैं कि इन्हें चमकाने के लिए महंगे क्लीनर या पोलिश की जरूरत है? तो इसका जवाब है नहीं, बिल्कुल नहीं। क्योंकि, आपके बाथरूम में ऐसी चीज रखी है जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रॉफी क्लीन कर सकती हैं और फिर एक तेल का इस्तेमाल करके उसकी शाइन वापस ला सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि किस चीज का इस्तेमाल करने से पुरानी ट्रॉफी साफ की जा सकती है।
पुरानी ट्रॉफी साफ करने में बाथरूम में रखा टूथपेस्ट आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, टूथपेस्ट में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करते हैं। साथ ही मेटल की चीजों को चमकाकर उसे नया लुक देने में मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि टूथपेस्ट से किस तरह ट्रॉफी साफ की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: नारियल के तेल में इस 1 चीज को मिलाने से चमक सकते हैं लकड़ी के दरवाजे, नोट कर लें यह कमाल की ट्रिक
सफाई के लिए सबसे पहले एक कटोरी में टूथपेस्ट निकाल लें और एक टूथब्रश की मदद से ट्रॉफी पर लगाएं। उसी टूथब्रश की मदद से हल्के हाथ से ट्रॉफी के मेटल वाले हिस्से पर घिसें और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब एक हल्का गीला कपड़ा लें और ट्रॉफी को अच्छी तरह से पोछ लें। टूथपेस्ट के इस हैक से ट्रॉफी क्लीन की जा सकती है।
पुरानी ट्रॉफी की सफाई करने के बाद आप उसे घर पर पॉलिश भी कर सकती हैं। जी हां, इसके लिए आपको बस नारियल तेल की जरूरत होगी। ट्रॉफी पॉलिश करने के लिए एक कटोरी में सबसे पहले नारियल तेल निकाल लें और फिर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
अब सूती कपड़े की मदद से नारियल तेल और नींबू के रस वाला मिक्सचर ट्रॉफी पर लगाएं। नींबू का रस गंदगी साफ करने में मदद कर सकता है, तो वहीं नारियल का तेल ट्रॉफी की चमक वापस ला सकता है।
पुरानी ट्रॉफी की चमक वापस लाने में नींबू और नमक भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक नींबू का रस निकाल लें और आधा चम्मच नमक डालकर मिक्स कर लें। नींबू और नमक का पेस्ट बनाएं और फिर एक सूती कपड़े से इसे ट्रॉफी पर लगाकर हल्के हाथ से घिसें। आखिरी में कपड़ा हल्का गीला कर लें और नींबू-नमक जहां-जहां लगाया है उसे अच्छी तरह से साफ कर दें।
इसे भी पढ़ें: 1 रुपए की इस चीज से चकाचक कर सकती हैं घर की 6 चीजें, हर कोई करेगा तारीफ
सफाई में टोमैटो सॉस भी आपके काम आ सकती है। पुरानी ट्रॉफी की सफाई के लिए सबसे पहले एक कटोरी में सॉस निकाल लें और फिर एक टूथब्रश से ट्रॉफी पर लगाएं। टूथब्रश से हल्के हाथ से ट्रॉफी का मेटल वाला हिस्सा घिसें। आखिरी में कपड़ा हल्का गीला करें और फिर ट्रॉफी की सफाई कर लें।
नोट: ट्रॉफी की सफाई करते समय इस बात का ध्यान रखें कि लकड़ी वाले हिस्से पर इन उपायों का इस्तेमाल न करें। क्योंकि, यह लकड़ी को फूला सकते हैं या फिर खराब कर सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।