herzindagi
image

घर में रखी आपकी प्यारी ट्रॉफीज खो चुकी हैं अपनी चमक, तो इस सस्ते उपाय से झट से कर लीजिए साफ

Cleaning Hack: अगर घर में रखी आपकी ट्रॉफीज अपनी चमक खो चुकी हैं और आप उन्हें चमकाने के लिए, किसी आसान हैक की तलाश कर रहे हैं, तो यह स्टोरी खास आपके लिए है। इस सस्ते से हैक से आप आसानी से अपनी गंदी ट्रॉफीज को चमका सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-12, 13:32 IST

जिंदगी में जब हम कुछ हासिल करते हैं, तो हम उसे कितनी खूबसूरती से सहेजना चाहते हैं। वह पल...वह लम्हा बेहद खास होता है और हमारे दिल के बेहद करीब होता है। बचपन में हम जब भी कोई ट्रॉफी जीतते थे, तो कितनी खुशी महसूस होती थी ना। आज भी लगभग हम सभी के घरों में कोई एक ऐसा कॉर्नर जरूर है, जहां हमारी बचपन से अभी तक की जीती हुई ट्रॉफी सजी हुई हैं। वह कॉर्नर और वो ट्रॉफीज हमारे लिए बेहद खास हैं और उनकी कीमत किसी भी महंगी चीज से कहीं ज्यादा है। लेकिन, जब इन ट्रॉफीज पर गंदगी जम जाती है या ये वक्त के साथ अपनी चमक खोने लगती हैं, तो हमें कितना बुरा लगता है। अपने दिल के अजीज इन ट्रॉफी को साफ करने के लिए हम काफी जतन करते हैं लेकिन कई बार यह इतना आसान नहीं होता है। लेकिन, अब आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। यहां हम आपको नींबू के इस आसान हैक के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से घर में रखी अपनी गंदी ट्रॉफीज को साफ कर सकती हैं।

नींबू से घर में रखी ट्रॉफीज को इन तरीकों से करें साफ

trophy cleaning easy hack

  • हमारे घर में रखा नींबू, ट्रॉफीज को साफ करने में मदद कर सकता है। नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड, क्लीनिंग में मदद कर सकता है।
  • अगर आपकी ट्रॉफी पीतल की है, तो नींबू की मदद से इसे आसानी से साप किया जा सकता है।
  • तांबे और पीतल की ट्रॉफीज के कालेपन को दूर करने में नींबू का रस मदद कर सकता है। इसके लिए, एक कटोरे में नींबू के रस को निचोड़े और इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • अब इसका अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को आप किसी ब्रश की मदद से ट्रॉफीज पर रगड़ें।
  • अब इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

यह भी पढ़ें- दीए के धुएं से काली हो गई हैं पूजा घर की टाइल्स, फटाफट साफ करने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स

lemon for cleaning

  • इसके बाद ट्रॉफीज को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ट्रॉफीज पर लगे दाग और उसकी गंदगी कम हो जाएगी।
  • अगर बेकिंग सोडा नहीं है, तो नींबू को काटकर, इसे हल्के हाथों से ट्रॉफीज पर रगड़ें। इससे भी इन्हें साफ करने में मदद मिलेगी।
  • सफाई करने के बाद, ट्रॉफीज पर ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे लगा दें। इससे इनमें शाइन आ जाएगी।
  • कांच की ट्रॉफीज को चमकाने के लिए भी आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • नींबू के रस में डिशवॉशिंग लिक्विड को मिलाकर, आप इससे ट्रॉफीज को क्लीन कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 

यह भी पढ़ें- गंदी टाइल्स से निकलेगी जिद्दी काई, इस 1 देसी घोल से करें साफ

 

घर में रखी ट्रॉफीज को चमकाने के लिए, आप इस सस्ते से हैक को आजमा सकती हैं। आपको यह आसान हैक कैसा लगा, हमें जरूर बताएं। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

 Image Credit: Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।