Easy Hacks To Clean Table: ऑफिस वर्क को पूरा करने के लिए स्टडी टेबल का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। अब ऐसे में कई बार इस पर चाय या कॉफी का कप रख देते हैं, जिसकी वजह से इस पर दाग लग जाते हैं। अगर आप समय पर इसे कपड़े की मदद से साफ न करें तो ये दाग सूखने के बाद जम जाते हैं, जो बाद में साफ नहीं होते हैं। अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो ये पढ़ने के दौरान टेबल को गंदा कर देते हैं। वहीं कई बार तो वो खाने की चीजें उस पर रख देते हैं, जिससे टेबल पर दाग लग जाते हैं। अब ऐसे में अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाला केमिकल बेस क्लीनिंग प्रोडक्ट लाकर भी इसे हटाते हैं। लेकिन इसमें कुछ खास फर्क नहीं देखने को मिलता है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप स्टेन को हटा सकती हैं।
टेबल पर काम करते वक्त अक्सर किताबें, पेन, कागज, लैपटॉप और अन्य सामान इधर-उधर फैला रहता है, जिससे धूल और गंदगी जमा हो जाती है। इसके अलावा अगर आप इस पर कुछ खाने की सामान रख देते हैं, तो इसे तुरंत न हटाने के कारण ये टेबल को गंदा बना देते हैं। नीचे बताए गए हैक्स को आप टेबल को क्लीन करने के लिए अपना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Reuse Tips: पुराने स्टडी टेबल को फेंके नहीं, इन कामों में दोबारा ऐसे करें इस्तेमाल
मेज पर लगे स्टेन को हटाने के लिए डिशवॉश सोप और टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए स्प्रे बोतल में आधा पानी भरकर इसमें आधा चम्मच डिशवॉश सोप और थोड़ा सा टूथपेस्ट डालकर हिलाएं। सभी चीजों के मिलने के बाद इसे स्प्रे को कॉटन या सूती कपड़े पर स्प्रे कर दाग को साफ करें। अगर दाग पुराना है, तो इस स्प्रे को स्टेन पर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब कपड़े की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। इस हैक को मैंने अपनी स्टडी टेबल साफ करने के लिए इस्तेमाल किया था।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको डेली बेसेस पर स्टडी टेबल का इस्तेमाल करती हैं या आपके घर में बच्चे यूज करते हैं, तो इसके लिए आप स्प्रे बनाकर तैयार कर सकती हैं। इस स्प्रे को बनाने के बाद आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सबसे पहले कॉटन पैड्स ले लें। अब सैनिटाइजर को एक कटोरी में निकालकर उसमें विनेगर मिलाकर उसे मिक्स करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉटन पैड को भिगोने के लिए आपको ज्यादा सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। अब कॉटन पैड्स को एक बॉक्स में रखें और उसके ऊपर धीरे-धीरे इस घोल को डालें। ध्यान रखें कि सभी कॉटन पैड अच्छे से भीग जाएं। इसके बाद इसे 24 घंटे के लिए अंधेरी जगह पर दें।
अब इन कॉटन पैड्स का इस्तेमाल आप लकड़ी हो या प्लास्टिक हर प्रकार की स्टडी टेबल को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Study Table Cleaning: टूथपेस्ट को इन 4 तरीकों से इस्तेमाल करके ऐसे साफ करें बच्चों की स्टडी टेबल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।