भारत की संस्कृति में शादी के बाद बेटियों का परिवार उनके ससुराल में बदल जाता है। यही भारत के संस्कारों और परंपराओं का हिस्सा है, जहां लड़की की शादी के बाद उसका नया घर और परिवार उसके पति और ससुराल के लोग होते हैं। लेकिन चाहे रिवाज कुछ भी कहते हो, एक बेटी कैसे अपने परिवार को भूल सकती है।
शादी के बाद भले ही लोग ऐसा कहते हो कि अब उसका परिवार ससुराल है। लेकिन यह एक बेटी का दिल ही जानता है कि वह इन बातों को कैसे सहन कर रही है। उसे हर त्योहार अपने ससुराल में मनाना पड़ता है। अगर वह मायके जाना चाहती है, तो इसके लिए उसे ससुराल और पति की सहमति लेनी पड़ती है। यही कारण है कि कई त्योहारों में बेटी अपने मायके नहीं जा पाती। अब से कुछ दिनों में राखी का त्योहार आ रहा है। अगर आप भी इस राखी अपने मायके नहीं जा पा रही हैं और आपका भाई राखी बंधवाने के लिए ससुराल आ रहा है, तो इसके लिए आप खुद तैयारी कर लें।
इस तरह करें स्वागत की तैयारी
अगर आपका भाई पहली बार राखी पर ससुराल आ रहा है, तो यह आपके लिए सबसे खास पल होगा। इसलिए आप सबसे पहले उसके स्वागत की तैयारी करें। आप आरती के साथ भाई का स्वागत करते समय उसे मिठाई खिला सकते हैं। ऐसा करने से आपके भाई के दिल में आपके प्रति सम्मान और स्नेह और बढ़ जाएगा। आप अपने परिवार से भाई को स्टेशन या बस स्टैंड तक लेने भी जा सकती हैं। इससे आपको अपने भाई के साथ अकेले समय बिताने का मौका मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर घर को देना है नया लुक? ऐसे करें डेकोरेट
खाने की खास सुविधा
आप अपने भाई के लिए खाने की खास तैयारी कर सकती है। उसके पसंदीदा व्यंजनों को घर पर ही तैयार करके आप उसे खुश कर सकती हैं। यह देखकर उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। अगर आप घर पर अच्छे खाने की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं, तो आप उसके साथ बाहर खाने का प्लान बनाएं। इससे आपको अपने भाई के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा।
राखी बांधने की रस्म
कुछ खाने के बाद आप राखी बांधने की रस्म कर सकती हैं। जैसे कि पहले अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारे, फिर उसके माथे पर अक्षत (चावल) लगाकर राखी बांधें। इसके बाद उसे मिठाई खिलाएं और उसकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करें।
इसे भी पढ़ें- राखी वाले दिन नहीं जा रहे हैं अपने घर, तो शहर में रहकर इस तरह सेलिब्रेट करें फेस्टिवल
गिफ्ट दें
इसके बाद भले ही आपका भाई आपको गिफ्ट दे रहा हो। लेकिन आप भी उसे अपनी तरफ से गिफ्ट दें। यह भाई-बहन के रिश्ते में मिठास घोलने का अच्छा तरीका है। भाई के लिए आप पहले ही गिफ्ट तैयार रखें, जो उसके पसंद को ध्यान में रखते हुए हो।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों