What Is The Best Way To Buy a Second Hand Car: कार आज के समय में एक लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत बन चुकी है। मार्केट में आज के समय पर कार के कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन हर किसी के बजट में कार खरीदना संभव नहीं होता। ऐसे में बहुत से लोग शौक को पूरा करने के लिए सेकेंड हैंड कार खरीदते हैं। वहीं, बहुत से लोग नई कार खरीदने से पहले ड्राइविंग सीखने के लिए भी पुरानी कार खरीदना पसंद करते हैं।
पुरानी कार खरीदना एक अच्छा फैसला हो सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप कार लेते हुए, कुछ बातों का खास ख्याल रखें। बिना जांच पड़ताल किए किसी पुरानी कार की डील फाइनल करना आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है। अगर आप अपने पति के साथ कार लेने की प्लानिंग कर रही हैं, तो आपको कार खरीदते हुए, कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। आइए जानें, पुरानी कार खरीदते हुए क्या-क्या चेक करें?
सर्विस रिकॉर्ड चेक करें
पुरानी कार खरीदते हुए आपको कुछ बेसिक चीजें हमेशा ही चेक करनी चाहिए। सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले उसका सर्विस रिकॉर्ड चेक कर लें। इसके अलावा, आपको गाड़ी के मालिक की भी सारी जानकारी चेक करनी चाहिए। पता करें कि कार का पहले कोई एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है। अगर कार का सर्विस रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है, तो ऐसी कार ना ही खरीदें।
इंजन की करें जांच
पुरानी कार खरीदते हुए आपको इंजन की जांच जरूर करनी चाहिए। अगर कार का इंजन सही हालत में नहीं है, तो आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं। ऐसे में कार लेने से पहले इंजन की आवाज, ऑयल लेवल और टेंपरेचर चेक करें। अगर इंजन में कहीं भी ऑयल लीकेज की समस्या है, तो उसे ना खरीदें।
कार के सस्पेंशन की जांच करें
अगर आपने कोई पुरानी कार पसंद कर ली है, तो उसकी डील फाइनल करने से पहले कार के सस्पेंशन को जरूर चेक कर लें। इसके अलावा, उसके ब्रेक सिस्टम की भी जांच करें। अक्सर पुरानी गाड़ियों में इन दोनों ही चीजों में खराबी निकल सकती है। अगर इसकी जांच नहीं की, तो बाद में आपको इसका खर्च उठाना पड़ेगा।
इन डॉक्यूमेंट्स की करें जांच
पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले आपको कार के डॉक्यूमेंट्स भी चेक करने चाहिए। कार के चेसिस नंबर और इंजन नंबर को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से मिलाकर देखना ना भूलें। अगर ये मैच नहीं करते हैं, तो इन्हें ना ही खरीदें।
यह भी देखें- जानिए पुरानी कार खरीदने के लिए कैसे मिल सकता है लोन?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों