herzindagi
how to build confidence in  year old

Parenting Tips: 3 से 4 साल के बच्चे में कॉन्फिडेंस ला सकती हैं आपकी ये आदतें

कुछ बच्चे कई बार दूसरों के सामने बात नहीं कर पाते हैं, यह आत्मविश्वास में कमी के कारण होता है। तो चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं कि 3 से 4 साल के बच्चे में कैसे कॉन्फिडेंस लाया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-04-21, 14:00 IST

आत्मविश्वास जीवन की बहुत बड़ी पूंजी है। यदि किसी में आत्मविश्वास हो तो वह बड़ी से बड़ी चुनौती का आसानी से सामना कर सकता है। इस आत्मविश्वास की शुरुआत बचपन से ही हो जाती है। इसमें माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बच्चे का लालन-पालन करते समय उन बातों पर ध्यान देना जरूरी है, जिनसे बच्चों के आत्मविश्वास को ठेस पहुंच सकती है। माता-पिता को प्रयास करना चाहिए कि बच्चे में बचपन से ही आत्मविश्वास के बीज बोएं। दरअसल अपनी क्षमता पर विश्वास ही आत्मविश्वास की कुंजी है। शोध बताते हैं कि आत्मविश्वास के अंकुर बहुत कम उम्र से ही पनपने लगते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन ने एक शोध में पाया था कि पांच साल की उम्र होने तक बच्चे में नकारात्मक या सकारात्मक होने के बीज पड़ चुके होते हैं। इन्हीं सब को देखते हुए आइए आर्टेमिस अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान के प्रमुख मनोचिकित्सक व सलाहकार डॉ. राहुल चंडोक से जानते हैं कि 3 से 4 साल के बच्चे के अंदर कैसे कॉन्फिडेंस लाया जा सकता है। 

प्रोत्साहित करते रहें

parenting tips to build child confidence

आत्मविश्वास और प्रोत्साहन का बहुत गहरा संबंध है। अगर बच्चे को उसके अच्छे कामों के लिए प्रोत्साहित किया जाए, तो उसका स्वयं पर विश्वास मजबूत होता है। जब माता-पिता अपने बच्चे की क्षमता पर विश्वास करते हैं, तो यही विश्वास उस बच्चे का आत्मविश्वास बनता है। जब आप उसकी मानसिकता को विकासपरक बनाते हैं, तो वह निर्णय लेने या कोई गलती कर देने से बहुत डरता नहीं है। उसे यह विश्वास होता है कि परिणाम अपेक्षित न भी आया हो, तो भी कम से कम उसने प्रयास में कोई कमी नहीं छोड़ी। यह जीवन को दिशा देने के लिए बहुत जरूरी है।

घर के कामों से जोड़ें

कुछ माता-पिता अपने बच्चों को घर के कामों से दूर रखते हैं। उन्हें लगता है कि घर के कामों में जोड़ने से उसका मन पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगेगा। ऐसा नहीं है। बच्चों को घर के छोटे-छोटे कामों का हिस्सा बनाना, उनका उत्साह बढ़ाता है। उन्हें अपने बर्तन खुद सिंक में डालने को कहें, साथ ही अगर आप मशीन में कपड़े धो रहे हैं, तो उसे ध्यान रखने को कहें और बताएं कि कब बटन घुमाना है। इन कामों में सहयोग करने से बच्चा आत्मनिर्भर बनता है और खुद पर उसका भरोसा बढ़ता है।

परिणाम नहीं प्रक्रिया पर ध्यान दें

छोटा बच्चा जब कोई काम शुरू करेगा तो गलतियों की गुंजाइश रहेगी। इसलिए हमेशा प्रक्रिया पर ध्यान दें, उसके परिणाम पर नहीं। जब बच्चा कोई काम सही से पूरा कर ले तो उसकी प्रशंसा करें। वहीं अगर काम में कोई गलती हो तो भी उसे सकारात्मक तरीके से समझाएं कि उसने अच्छा प्रयास किया और अगली बार वह कर लेगा। सही प्रक्रिया के लिए उसे प्रोत्साहित करना भविष्य में स्वयं उसे अच्छे परिणाम की ओर ले जाएगा।

इसे भी पढ़ें- इसलिए पेरेंट्स से दूर भागते हैं बच्चे, आज ही करें अपनी इन आदतों में सुधार

बच्चे को गलतियां करने दें

how to build confidence in your toddler

बच्चा गलतियों से ही सीखता है। इसलिए उसे गलतियां करने दें। गलतियों पर बहुत ज्यादा डांटने या मारने से बच्चा अगली बार काम करने से जी चुराने लगता है। ऐसा करना उसके विकास में बाधक होगा। इसलिए उसे गलतियां करने दें। गलती होने पर उससे काम करने के तरीके पर बात करें और समझाएं कि उससे कहां चूक हुई। अगली बार वह ज्यादा ध्यान रखकर काम को सही तरीके से पूरा कर लेगा। इसी तरह बच्चे को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव होना भी गलत है। उसे कुछ चुनौतियों का सामना करने दें। उस पर निगरानी रखें, लेकिन हर मुश्किल काम करने रोकें मत।

इसे भी पढ़ें-  इकलौते बच्चे की परवरिश में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, बच्चे पर पड़ सकता है बुरा असर

बनें रोल मॉडल

tips to build confidence in your  year old child

बच्चा अपने माता-पिता से ही सब सीखता है। आत्मविश्वास के मामले में भी उसके असली शिक्षक आप ही हैं। उसके सामने रोल मॉडल बनकर आइए। उसे पता होना चाहिए कि आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व कैसा होता है और ऐसे व्यक्ति को कितना सम्मान मिलता है। अगर आप उसके समक्ष नकारात्मकता का भाव लेकर जाएंगे तो वह भी उसी नकारात्मकता में घिर जाएगा।

इसे भी पढ़ें- 2 से 5 साल के बच्चों को डिसिप्लिन सिखाने का ये है बेस्ट तरीका, डांटने की नहीं पड़ेगी जरूरत

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।