सरकारी अस्पताल में लंबी लाइन में लगने का झंझट हुआ खत्म, जानिए कौन-सी वेबसाइट से घर बैठे तुरंत मिलेगा पर्ची नंबर

सरकारी अस्पताल में जब इलाज कराने की बाद आती है, तो दिमाग में पहला ख्याल लंबी लाइन में लगकर पर्ची कटाना आता है। घंटों खड़े रहने से बचने के लिए कई बार लोग सुबह काउंटर खुलने से पहले जाकर खड़े हो जाते हैं ताकि जल्दी पर्ची कट सके। लेकिन आपको बता दें कि अब आप ऑनलाइन पर्ची नंबर पा सकती हैं।
how to book an online appointment in a government hospital

Govt Hospital OPD Booking online: घर में अगर कोई बीमार हो जाए, तो हम सभी सरकारी अस्पताल या इमरजेंसी लेकर भागते हैं। हालांकि सरकारी अस्पतालों में इलाज कराना इतना भी आसान नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी पेशेंट को दिखाने और एडमिट कराने के लिए आपको एक लंबा समय देना पड़ता है। यहां पर पर्ची कटवाने के लिए घंटों या फिर पूरा-पूरा दिन लाइन में खड़े रहना पड़ता है। नंबर लेने के कारण काउंटर पर खड़े रहना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि कई बार मरीज की तबीयत और भी खराब हो जाती है। कई बार तो एक पर्ची नंबर लेने में ही आधा दिन निकल जाता है। बाद में जब नंबर मिलता है, तो पता चलता है कि डॉक्टर नहीं या फिर डॉक्टर से मिलने के लिए और इंतजार करना पड़ता है। लेकिन आपको बता दें कि डिजिटल इंडिया की पहल के तहत, सरकार ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है, जिससे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से तुरंत पर्ची नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑनलाइन पर्ची या नंबर लेने के लिए क्या करना होगा।

सरकारी अस्पताल में ऑनलाइन पर्ची कटवाने के लिए क्या करें?

how to book government hospital appointment online

अस्पताल जाकर लंबी लाइन में लगने की परेशानी को हल करते हुए सरकार ने ORS पोर्टल की शुरूआत की है। ऑनलाइन पर्ची कटवाने के लिए भारत सरकार द्वार ORS पोर्टल बनाया गया है। बता दें कि यह एक डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है, जो देश के लगभग सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा देता है। इस पोर्टल का इस्तेमाल करके आप AIIMS, ESIC, आर्मी हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल और राज्य सरकारों के अस्पतालों में डॉक्टर से मिलने का समय ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

सरकारी अस्पताल में ऑनलाइन पर्ची कटवाने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस

online pachi number government hospital

  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र (ऑप्शनल)
  • ORS पोर्टल वेबसाइट (https://ors.gov.in/indexH.html)

स्टेप बाय-स्टेप बुकिंग प्रोसेस

government hospital appointment

  • पर्ची कटवाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट https://ors.gov.in/indexH.html ओपन करें।
  • इसके बाद Book Appointment सेक्शन पर क्लिक करके अपने राज्य और अस्पताल को सिलेक्ट करें।
  • अगले स्टेप में फिजिकल अपॉइंटमेंट यानी अस्पताल जाकर दिखाना या टेली-कंसल्टेशन यानी ऑनलाइन सलाह के लिए क्लिक करें।
  • यदि आपने पहले से इलाज कराया है तो आप Follow-up Appointment ऑप्शन सिलेक्ट कर सकती हैं।
  • अगर आप पहली बार दिखा रहे हैं तो New Appointment ऑप्शन चुनें।
  • इसके बाद उस डिपार्टमेंट को सिलेक्ट करें, जिससे जुड़ी आपको समस्या है या फिर आप दिखाना चाहती हैं।
  • अब यहां मरीज का नाम, उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करने के बाद OTP वेरिफिकेशन के बाद बुकिंग प्रोसेस को आगे बढ़ाए।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको बुकिंग की सभी डिटेल्स नीचे दिखाई देगी। उसमें डेट, समय और डॉक्टर का नाम मेंशन होगा।
  • डिटेल्स को चेक करके Confirm पर क्लिक कर बुकिंग करें।
  • आखिर में आपको मैसेज के माध्यम से अपॉइंटमेंट की डिटेल्स मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें-आयुष्मान कार्ड के बावजूद अस्पताल वाले मांग रहे हैं पैसे, तो कहां कर सकते हैं शिकायत? जानिए क्या है नियम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP