अगर खर्च बचाने के लिए AC के साथ नहीं ले रही हैं स्टेबलाइजर, तो हो सकते हैं ये 3 बड़े नुकसान

अगर आप AC के साथ स्टेबलाइजर नहीं लेती हैं तो इसकी वजह से आपके AC को नुकसान हो सकता है।
image

गर्मी से बचने के लिए घर में AC की ज़रूरत महसूस होती है, और इसके लिए आप बजार जाकर आप अच्छा AC खरीदती हैं। AC खरीदने के दौरान सेल्समेन आपको स्टेबलाइजर लेने की भी सलाह देता है। लेकिन कई बार AC के साथ स्टेबलाइजर खरीदने को लेकर आप ये सोच कर इंकार कर देती हैं कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन, यह एक बड़ी गलती साबित हो सकती हैं। अगर आप AC के साथ स्टेबलाइजर नहीं लेती हैं तो इसकी वजह से आपका खर्चाबढ़ सकता है।

AC के साथ स्टेबलाइजर न लेने के 3 बड़े नुकसान

स्टेबलाइजर वोल्टेज को स्थिर करना और उपकरणों को नुकसान से बचाने का काम करता है और इस आर्टिकल में हम आपको AC के साथ स्टेबलाइजर न लेने को आपकी AC को होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

कंप्रेसर हो सकता है खराब

स्टेबलाइजर नहीं लगाने से बिजली के वोल्टेज में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर आपके AC पर पड़ता हैं। ओवरवोल्टेज का असर कंप्रेसर पर पड़ता है और इस वजह से ये खराब हो सकता है।

Stabilizer

अगर बिजली का वोल्टेज कम है तो इसका असर भी कंप्रेसर पर पड़ता है। इस वजह से आने वाले वक़्त में कंप्रेसर खराब हो सकती हैं और इस वजह से आपका खर्चा बढ़ सकता है।

कूलिंग पर पड़ता है असर

AC को सहीवोल्टेज नहीं मिलने पर इसका असर AC की कूलिंग सही तरह से नहीं करता है साथ ही, बार-बार AC का कंप्रेसर ऑन और ऑफ होता रहता है, इसके कारण बिजली का बिल ज्यादा आता है तो कुछ समय बाद AC खराब भी होने लगता है।

AC पड़ सकती है ठीक करवाने की जरूरत

स्टेबलाइजर न होने पर AC को कई बार लगातार वोल्टेज के झटके लगते रहते हैं. इस झटके की वजह की AC के महंगे पार्ट्स में एक PCB के खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं। साथ ही, कई बार इसमें छोटी-मोटी खराबी आने लगती है।

AC Service

अगर आप भी AC के स्टेबलाइजर नहीं लेती हैं तो आपका खर्चा बढ़ सकता हैं, इसलिए अगर आप इस परेशानी से बचना चाहती हैं तो, आप AC के साथ स्टेबलाइजर जरुर लें।

इसे भी पढ़ें-Air Conditioner Monsoon Hacks: खुली जगह पर रखा है AC का कंप्रेसर, तुरंत करें ये काम... वरना हो सकता है ये बड़ा नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-amazon
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP