VIP Number Plate Price: आज के समय में बाइक हो या कार हर किसी को खरीदना पसंद होता है। इतना ही नहीं बल्कि गाड़ियों को शौकीन लोग इसके लिए फैंसी और वीआईपी नंबर प्लेट के लिए भी अप्लाई करते हैं। कई लोग तो घर में जितनी गाड़ियां लेते हैं, उन सब का नंबर एक जैसा लेते हैं। हो सकता है कि आपने आते-जाते आपने कभी रास्ते या फिर आपने अपने मोहल्ले में भी हो सकता है देखा होगा। इसमें लोग अपना लकी नंबर या फिर किसी सीरीज की नंबर प्लेट या एक जैसा पूरा नंबर लेना पसंद करते हैं। ये नंबर न केवल पहचान बल्कि कई लोगों के लिए प्रतिष्ठा, व्यक्तिगत पसंद यहां तक कि न्यूमेरोलॉजी से जुड़े शुभ संकेत का प्रतीक भी होते हैं। अगर आप भी ऐसे नंबर लेने के लिए सोच रहे हैं, तो यकीनन आपको पता होगा कि इसके लिए आपको एक अच्छा-खासा अमाउंट चुकाना पड़ता है।
अगर नहीं, पता है तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 9999 जैसे स्पेशल नंबर लेने के लिए क्या प्रोसेस है। साथ इसके लिए आपको कितने रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
अगर आपको ऐसा लगता है कि आप इस प्रकार के स्पेशल नंबर फ्री में पा सकते हैं, तो बता दें कि आप गलत है। आरटीओ ऐसे नंबरों को सीधे नहीं बेचते हैं बल्कि इसके लिए ई-ऑक्शन सिस्टम के जरिए इनका आवंटन करते हैं। इसमें शामिल होने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस और एक रिजर्व प्राइज जमा करना होता है, जिसके बाद सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को वह नंबर मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें- सफेद ही नहीं, काली-नीली और हरी भी होती हैं गाड़ी की नंबर प्लेट... जानें इन रंगों का मतलब
भारत में वर्तमान आरटीओ नियमों के अनुसार, आप 0000 नंबर प्लेट नहीं खरीद सकते या उसके लिए पंजीकरण नहीं करा सकते। इस प्रतिबंध के पीछे मुख्य कारण यह है कि 0000 प्लेट अद्वितीय नहीं होती और इसका विभिन्न अवैध गतिविधियों में दुरुपयोग किया जा सकता है, जिससे वाहन का पता लगाना या उस पर नजर रखना मुश्किल हो जाता है।
यह विडियो भी देखें
9999 जैसे नंबरों की बेस प्राइस आमतौर पर 2 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन नीलामी के दौरान इसकी कीमत कई गुना बढ़कर लाखों रुपये तक पहुंच सकती है। अगर उदाहरण के आधार पर समझें तो हैदराबाद में '9999' नंबर एक बार 21.6 लाख रुपये में बिका था। ध्यान रहे यह प्रक्रिया और कीमतें हर राज्य और RTO में थोड़ी भिन्न हो सकती हैं। तो अगर आप भी अपनी गाड़ी के लिए 9999 जैसा कोई खास नंबर प्लेट लेने की सोच रहे हैं, तो इसकी पूरी प्रक्रिया और लागत को समझना आपके लिए जरूरी है।
बता दें कि अगर आप 0001 की नंबर प्लेट लेते हैं, तो आपको इसके लिए 5,00,000 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप 0002 से 0009 के नंबर प्लेट लेना चाहते हैं, तो इसके लिए 3,00,000 रुपये और 0010 से 0099, 0786, 1000, 1111, 7777, 9999 के लिए 2,00,000 लाख रुपये, 0100, 0101, 0111, 0222, 0888, 0999, 1008, 2000, 2222 आदि नंबर प्लेट के लिए 1,00,000 लाख रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। इसके अलावा वीआईपी या अन्य फैंसी नंबर के लिए 75,000 हजार रुपये देने पड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- खरीदना चाहती हैं अपनी कार के लिए VVIP नंबर प्लेट? तो जानिए इसकी कीमत और आवेदन का पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।