1 घंटा AC चलने पर आ सकता है कितना बिल? क्या आपको पता है

मई-जून का महीना भयंकर गर्मी वाला होता है और कई बार इस तपती गर्मी में AC भी ठीक से काम नहीं करता। इन्हीं महीनों में AC का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और ऐसे में अक्सर मन में सवाल आता है कि अगर हम 1 घंटे 1.5 टन वाला AC चलाएं, तो कितनी बिजली खर्च होगी?
how much electricity does one and half ton 5 star ac use in one hour

इन दिनों उत्तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ रही है और बाहर का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है। ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) हर घर की जरूरत बन गया है, लेकिन जब हम AC चालू करते हैं, तो अक्सर मन में एक सवाल आता है कि बिजली का बिल कितना बढ़ेगा?

आजकल ज्यादातर घरों में लोग 1.5 टन का 5 स्टार वाला AC चलाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि AC एक घंटे में कितनी बिजली लेता है और क्या सच में 5 स्टार रेटिंग वाला AC बिजली बचाता है?

1.5 टन का क्या मतलब है?

आपको बता दें कि AC में टन का मतलब वजन से नहीं होता, बल्कि यह ठंडा करने की क्षमता (कूलिंग कैपिसिटी) को दिखाता है।

1 टन AC करीब 12,000 BTU (ब्रिटिश थर्मल यूनिट्स) प्रति घंटे की ठंडक देता है। जबकि, 1.5 टन AC 18,000 BTU प्रति घंटे की ठंडक देता है। अगर आपका कमरा 150 से 180 स्क्वायर फीट का है, तो डेढ़ टन का AC सही काम करेगा।

5 स्टार रेटिंग का क्या मतलब है?

how much electricity does 1.5 ton AC use1

अब बात करते हैं स्टार रेटिंग पर। दरअसल, भारत में BEE (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी) नाम की संस्था इलेक्ट्रॉनिक चीजों को बिजली की खपत के हिसाब से रेटिंग देती है। 5 स्टार रेटिंग AC का मतलब है कि यह सबसे ज्यादा बिजली बचाने वाला मॉडल है।

इसे भी पढ़ें- आप भी 5 स्टार देखकर खरीदती हैं AC, फ्रिज या टीवी? जानिए कौन देता है इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को रेटिंग

1.5 टन 5 स्टार AC 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है?

अगर आपके पास 1.5 टन का 5 स्टार रेटिंग वाला इन्वर्टर AC है, तो यह औसतन 1 घंटे में करीब 1.3 यूनिट बिजली खर्च करता है। अगर आपके इलाके में 1 यूनिट बिजली की कीमत 8 रुपये है, तो 1 घंटे का खर्च करीब 10.40 रुपये होगा। अगर आप रातभर यानी 8 घंटे लगातार AC चलाते हैं, तो रोजाना का खर्च 80-85 रुपये के बीच आएगा। वहीं, महीने का खर्च 2500 रुपये तक पहुंच सकता है।

आपको बता दें कि यह आंकड़ा कमरे के तापमान, खिड़की-दरवाजों की सीलिंग और AC के मॉडल के हिसाब से थोड़ा-बहुत ऊपर-नीचे हो सकता है। BEE की वेबसाइट से मिले डेटा के अनुसार, 1.5 टन का 5 स्टार वाला इन्वर्टर AC सालभर में करीबन 840 यूनिट बिजली लेता है, जबकि 3 स्टार AC 1100 से 1200 यूनिट तक ले सकता है।

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी और बिजली की बचत

अगर आपके घर में इन्वर्टर वाला AC लगा है, तो यह और भी कम बिजली खाता है। जब आप इसे चालू करते हैं, तो यह 1.5 किलोवाट तक बिजली लेता है, लेकिन जब कमरा ठंडा हो जाता है, तो इसकी खपत घटकर 0.5-0.7 किलोवाट हो जाती है। इस तरह औसतन 1 घंटे में केवल 1 यूनिट या उससे भी कम बिजली की खपत होती है।

3 स्टार और 5 स्टार AC में कितना फर्क?

1.5 ton AC unit consumption in 1 hour

अगर आपके घर में 3 स्टार वाला AC लगा है, तो यह औसतन 1 घंटे में 1.6 यूनिट बिजली खर्च करता है। जबकि, 5 स्टार वाला AC 1 घंटे में 1.3 यूनिट बिजली लेता है। इस तरह आप हर घंटे 2-3 रुपये की बचत कर पाते हैं और महीने में जाकर यह बचत 500 रुपये के आसपास हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- पुराना एसी मिनटों में कर देगा रूम को ठंडा, अगर रोज इन टिप्स को करेंगे फॉलो

बिजली बचाने के आसान टिप्स

  • गर्मी के दिनों में AC को हमेशा 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करके चलाना चाहिए।
  • AC के साथ सीलिंग फैन चलाने से कमरा जल्दी ठंडा होता है और AC पर दबाव कम पड़ता है।
  • रात में सोते समय AC को स्लीप मोड या टाइमर लगाकर छोड़ देना चाहिए।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP