सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, लेकिन इस दौरान आने वाली मासिक दुर्गाष्टमी का भी विशेष महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि सावन की मासिक दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा-आराधना पूरे मन से करने से उनकी असीम कृपा मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य का वास स्थापित होता है। इस साल सावन की दुर्गाष्टमी 1 अगस्त, शुक्रवार के दिन पड़ रही है।
जहां एक ओर मासिक दुर्गाष्टमी का दिन माता दुर्गा का आशीर्वाद पाने का सबसे उत्तम दिन माना जाता है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन कुछ विशेष ज्योतिषीय उपाय करने से भक्तों को कई प्रकार के लाभ मिल सकते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकत वत्स ने हमें बताया कि सावन की दुर्गाष्टमी के दिन घर के मंदिर में लाल मिर्च जरूर रखनी चाहिए। इससे कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं, आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
सावन की दुर्गाष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिर में लाल मिर्च अर्पित करने के कई ज्योतिषीय लाभ बताए गए हैं। मान्यता है कि लाल मिर्च में नकारात्मक ऊर्जा को सोखने और बुरी नजर से बचाने की शक्ति होती है। ऐसे में सावन दुर्गाष्टमी के दिन घर के मंदिर में लाल मिर्च रखने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हिया उर घर को लगी बुरी नजर भी उतर जाती है।
अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, धन का प्रवाह रुक गया है या कर्ज से परेशान हैं तो इस दिन मंदिर में देवी दुर्गा को सूखी लाल मिर्च अर्पित करना लाभकारी हो सकता है। यह उपाय धन संबंधी बाधाओं को दूर कर आय के नए स्रोत खोलने में मदद करता है। सावन दुर्गाष्टमी के दिन घर के मंदिर में लाल मिर्च रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और धन में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें: सावन मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
इसके अलावा, यह उपाय आपकी शत्रुओं से भी रक्षा करता है। सावन दुर्गाष्टमी के दिन घर के मंदिर में लाल मिर्च रखने से आपको आपके शत्रुओं पर विजय मिलती है। किसी भी प्रकार का षड़यंत्र क्यों न हो, आपको उससे छुटकारा मिल जाता है। इसके अलावा, पारिवारिक क्लेश को भी दूर करने में यह उपाय कारगर है। इस उपाय से घर के सदस्यों के बीच मौजूद विवाद दूर होते हैं।
यह विडियो भी देखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लाल मिर्च का संबंध मंगल ग्रह से है। ऐसे में सावन दुर्गाष्टमी के दिन घर के मंदिर में लाल मिर्च रखने से जिन लोगों की कुंडली में मंगल कमजोर है उन लोगों का मंगल शुभ होगा और आपको सकारात्मक परिणाम दिखने लगेंगे। मंगल विवाह या प्रेम का कारक होता है, ऐसे में इस उपाय को करने से आपके वैवाहिक जीवन में भी सुख-समृद्धि आएगी।
यह भी पढ़ें: सुख और सौभाग्य में वृद्धि के लिए मासिक दुर्गाष्टमी के दिन इस विधि से करें पूजा, जानें सही नियम और महत्व
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।