बच्चों के बेहद काम आ सकती है किचन की पुरानी ट्रे, जानिए कैसे

अगर आप किचन की पुरानी ट्रे को फेंकने का मन बना रही हैं तो आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। यह पुरानी बेकार ट्रे बच्चों के भी बेहद काम आ सकती है। जानिए इस लेख में। 
 kids can use old kitchen trays

किचन की आइटम्स को जब लगातार इस्तेमाल किया जाता है तो कुछ वक्त बाद वह खराब हो जाती है या फिर चटक जाती हैं। ऐसे में उन्हें इस्तेमाल करने का मन नहीं करता है। ऐसी ही एक आइटम है किचन ट्रे। समय के साथ जब ट्रे पुरानी हो जाती है या देखने में अच्छी नहीं लगती है तो हम उसे इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते हैं और ऐसे में वह किचन की किसी अलमारी के कोने में धूल खा रही होती है। जब कभी किचन की डीप क्लीनिंग का नंबर आता है तो हम उस ट्रे को बाहर कर देते हैं।
हो सकता है कि आप भी किचन की पुरानी ट्रे को बाहर करने का मन बना रही हों तो जरा रुकिए। अगर आप चाहें तो आपको इस पुरानी बेकार ट्रे को बाहर फेंकने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आप इस ट्रे को बच्चों को दे सकती हैं। बच्चे अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके इस पुरानी ट्रे को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर लेंगे। इससे वह अपना समय स्क्रीन पर बिताने की जगह अपनी क्रिएटिविटी को उकेर पाएंगे-

पोर्टेबल आर्ट स्टेशन की तरह आएगी काम

किचन की पुरानी ट्रे बच्चों की पोर्टेबल आर्ट स्टेशन के रूप में काम आ सकती है। इसके लिए आप बस बच्चों को पुरानी ट्रे दे दो। अब इस पर कोई पुराना अख़बार या ब्राउन पेपर बिछा दो। साथ ही, ट्रे में एक छोटा गिलास रख दो जिसमें क्रेयॉन, कैंची, गोंद और टेप हों। इसके अलावा, एक छोटा स्केचबुक या कुछ पेपर्स भी साथ रख दो। इस तरह बच्चों को आर्ट करने के लिए जिन चीजों की जरूरत होगी, वह सब कुछ एक ही जगह पर होगी। अब बच्चा जहां पर भी चाहे, वहां पर आराम से ड्रॉ कर सकता है। इससे वह जगह बिल्कुल भी गंदी नहीं होगी।

kids can use old kitchen trays

ट्रे को बनाएं मिनी गार्डन

अगर आप बच्चों को प्रकृति के साथ जोड़ना चाहती हैं और उन्हें अधिक जिम्मेदार बनाना चाहती हैं तो ऐसे में किचन की पुरानी ट्रे को बतौर मिनी गार्डन इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बच्चे गार्डनिंग के बारे में भी काफी कुछ सीख पाएंगे। मिनी गार्डन तैयार करने के लिए सबसे पहले ट्रे में हल्की सी मिट्टी डाल दो। आप चाहें तो पुराने छोटे कटोरे या प्लास्टिक कप को बतौर प्लांटर इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसमें बच्चों को सरसों, धनिया या मेथी के बीज बोने में मदद करें।

kids can use old kitchen trays (2)

लेगो और पज़ल ट्रे की तरह करें इस्तेमाल

बच्चों को खेलना काफी पसंद होता है, लेकिन अक्सर यह देखने में आता है कि बच्चे अपने खेलने का सामान इधर-उधर फैला देते हैं और फिर वह सामान खो जाता है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि लेगो और पज़ल के छोटे-छोटे टुकड़े पूरे घर में ना फैलें तो ऐसे में आप किचन की पुरानी ट्रे का इस्तेमाल करें। इसके लिए बच्चे को एक ट्रे दो जिस पर वो लेगो बनाए। अब उसी में पूरा लेगो सेट या पज़ल रख दो। इसे बच्चे आराम से एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जा पाएंगे। साथ ही साथ, इससे सामान के खोने या फैलने की समस्या भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें-गार्डनिंग का रखती हैं शौक, तो शैम्पू की खाली बोतलों को इन अमेजिंग तरीकों से करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP