How Do I Turn Off Reverse Selfies: फोटोज लेने का शौक भला किसे नहीं होता। जैसे ही लोग किसी खूबसूरत लोकेशन पर जाते हैं या कुछ नया देखते हैं, तो यादें बनाने के लिए अपनी तस्वीर उस जगह खींचवाना चाहते हैं। हालांकि, फोटो लेते हुए एक समस्या यह आती है कि आपकी फोटो लेने के लिए साथ में कोई होना चाहिए। ऐसे में लोग सेल्फी खुद ही क्लिक कर सकते हैं। अक्सर बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि सेल्फी लेते हुए उनके कैमरे में सब कुछ उल्टा नजर आता है।
क्या जब आप सेल्फी लेते हैं, तब आपका फोन भी मिरर इमेज कैप्चर करता है। अक्सर जब लोग फ्रंट कैमरा से फोटो या वीडियो बनाते हैं, तो उसमें सारा टेक्सट उल्टा नजर आता है। ये बहुत ही अजीब लगता है। इसे आप एक सेटिंग की मदद से ठीक कर सकते हैं। आइए जानें, सेल्फी उल्टी आती है, तो कैसे ठीक करें?
iPhone में मिरर सेल्फी को कैसे ठीक करें?
- अगर आप एक iPhone यूजर हैं और आपकी सेल्फी में मिरर इमेज आती है, तो आप इसे एक आसान सेटिंग की मदद से नॉर्मल कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाना होगा।
- थोड़ा सा स्क्रॉल करते ही आपको Camera का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर आपको Mirror Front Camera या Mirror Front Photos में से कोई एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- अगर इनमें से कोई भी ऑप्शन दिखे, तो उसे ऑफ कर दें। इसी की वजह से आपकी सेल्फी उल्टी आती है।
- इसके बाद, जब आप फ्रंट कैमरा की मदद से सेल्फी लेंगे, तो आपकी फोटोज नॉर्मल आएगी। वीडियो या फोटो में दिख रहे, टेक्स्ट भी सीधे नजर आएंगे।
Android फोन में मिरर सेल्फी इमेज को कैसे ठीक करें?
- अगर आप एक Android यूजर हैं, तो Android फोन में भी एक आसान सेटिंग की मदद से आप सेफ्टी को मिरर फ्रंट कैमरा से हटाकर नॉर्मल कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपने फोन का Camera ऐप ओपन करना होगा।
- इसके बाद, Selfie मोड को ओपन करें। फोन के ऊपर की तरफ आपको सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Settings आइकन पर क्लिक करते ही Mirror Selfie, Flip Selfie या Save as Previewed में से कोई भी एक ऑप्शन आपको दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन को दिखते ही आपको ऑफ करना होगा। इसके बाद, आपकी फोटोज ठीक आने लगेंगी।
यह भी देखें- सेल्फी खींचते समय रखें इन 5 बातों का ख्याल, सोशल मीडिया पर छा जाएंगी आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों