How Do You Get Rid of Mosquitoes in Your House: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश हो रही है। इससे मौसम तो सुहावना हो गया है, लेकिन इसके साथ कई तरह की समस्याएं भी शुरू हो चुकी हैं। बारिश के दिनों में मच्छर सबसे ज्यादा तंग करते हैं। शाम होते ही मच्छरों की फौज घर में घुस जाती है। सोने के वक्त तो ये और भी ज्यादा परेशान करते हैं। अगर इस मौसम में इनकी रोकथाम ना की जाए, तो बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
बारिश के दिनों में मच्छरों से दूरी बनाना बहुत ही जरूरी है। बाजार में मिलने वाली दवाओं का भी कई बार जिद्दी मच्छरों पर कोई असर नहीं होता। इनकी भिनभिनाहट नींद खराब कर देती है। आप सोशल मीडिया पर वायरल एक ट्रिक की मदद से मच्छरों को भगा सकते हैं। इन्हें भगाने के लिए आपको प्याज वाला वायरल नुस्खा आजमाना होगा। आइए जानें, मच्छरों को भगाने के लिए क्या करें?
क्या-क्या चाहिए?
- प्याज
- पानी
- स्प्रे बोतल
- कटोरी
- नमक
- लौंग
- कपूर
मच्छारों को भगाने वाला नुस्खा कैसे तैयार करें?
मच्छरों को भगाने के लिए प्याज वाला नुस्खा बहुत ही शानदार है। दरअसल, प्याज में सल्फर होता है। इसकी तीखी गंध से मच्छर दूर भागते हैं। जब इसमें नमक मिल जाता है, तो यह गंध और भी तेजी से फैलती है। मच्छरों को भगाने वाला नुस्खा तैयार करने के लिए सबसे पहले प्याज को बारिक काटकर उसका रस निकाल लें। आप इसे मिक्सर में पीस भी सकते हैं।
इसमें 2 बड़े चम्मच नमक मिला लें। साथ ही इसमें कपूर और लौंग भी डाल लें। अब इसमें पानी मिला लें। इस तरह से आपका मच्छरों को भगाने वाला घोल बनकर तैयार हो जाएगा। इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
शाम को घर से मच्छरों को कैसे भगाएं?
शाम के वक्त जैसे ही मच्छरों की फौज आपके घर में घुसने लगे, तभी इस तैयार स्प्रे को पूरे घर में छिड़क लें। इसे घर के कोनों और खिड़की-दरवाजों पर स्प्रे करें। इसे घर में कम से कम 2-3 बार स्प्रे करें। इससे आपको जल्दी अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। यह तरीका मच्छरों को भगाने के लिए काफी प्रभावी है।
यह भी देखें- मच्छर-मक्खियों ने कर दिया है नाक में दम? प्याज वाला यह 1 वायरल नुस्खा दिखाएगा घर के बाहर का रास्ता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों