अगर AC देने लगा है ये सकेंत तो समझ लीजिए आ गया है आखिरी वक्त, इग्नोर करने की ना करें गलती...वरना होगा हजारों का नुकसान

How Do I Know My AC Expiring Soon: एसी का इस्तेमाल गर्मियों में काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इस मौसम में एसी के बिना गुजारा करना काफी मुश्किल होता है। एसी का इस्तेमाल करते हुए, अगर आपको कुछ संकेत मिलते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज ना करें। आपको इन संकेतों से पता चल सकता है कि आपका एसी जल्दी ही एक्सपायर होने वाला है। 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-03, 17:21 IST
How Do I Know My AC Expiring Soon

How Do I Know When My AC Needs Replacing: गर्मियां बढ़ने के साथ ही एसी का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है। जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में कूलर भी फेल हो चुके हैं। एसी के बिना घर में रहना मुश्किल-सा हो जाता है। तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में एसी की यूज भी बढ़ रहा है। हालांकि, एसी का सही इस्तेमाल करना हर किसी को नहीं आता। अगर आप एसी का इस्तेमाल करते हुए, कुछ गलतियां करते हैं, तो आपको भारी दिक्कत हो सकती है।

हर इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस की ही तरह एसी की भी एक एक्सपायरी डेट होती है। इसकी एक्सपायरी डेट पास आने पर एसी कुछ संकेत देने लगता है। अगर आप इन संकेतों को नहीं समझ पाते या नजरअंदाज करते हैं, तो आपको भारी दिक्कत हो सकती है। इससे आपको नुकसान भी भोगना पड़ सकता है। अगर एसी से कुछ अलग संकेत मिल रहे हैं, तो उसे तुरंत बदलवा लें। आइए जानें, एसी एक्सपायर होने से पहले क्या संकेत देता है?

एसी की एक्सपायरी डेट कितनी होती है?

What is the expiry date of AC

आमतौर पर एक एसी की एक्सपायरी डेट 10 से 15 साल तक की होती है। हालांकि, आप सर्विसिंग या मेंटेनेंस के जरिए एसी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं। आप कुछ संकेतों के जरिए पता कर सकते हैं कि क्या आपके एसी की एक्सपायरी डेट पास आ चुकी है?

कूलिंग केपेसिटी जब घटने लगे

क्या आपका एसी भी सही से कूलिंग नहीं कर रहा है? अगर एसी की कूलिंग केपेसिटी कम होने लगी है और काफी देर चलने के बाद भी कमरा ठंडा नहीं हो रहा है, तो समझ लीजिए कि आपके एसी की एक्सपायरी डेट करीब आ चुकी है। एक्सपायरी डेट करीब आने पर सर्विसिंग के बाद भी एसी सही से कूलिंग नहीं कर पाता।

AC के कंप्रेसर में दिक्कत

अगर आपके एसी का कंप्रेसर सही से काम नहीं कर रहा है और आवाज करने लगा है, तो इसका मतलब है कि उसे बदलने का वक्त आ चुका है। एसी की एक्सपायरी डेट करीब आने पर ही कंप्रेसर से आवाज आने लगती है।

ओवरहीटिंग को ना करें नजरअंदाज

Do not ignore overheating

अगर आपका एसी बार-बार चलते हुए, बंद होने लगा है, तो समझ लीजिए कि उसका आखिरी वक्त नजदीक आ चुका है। इसकी वजह से एसी में ओवरहीटिंग की भी समस्या होने लगती है।

बिजली की बढ़ती खपत

अगर आपका एसी जरूरत से ज्यादा बिजली की खपत कर रहा है, तो इसका मतलब है कि उसे बदलना ही फायदे का सौदा होगा। इसे बार-बार ठीक करवाने पर भी कोई फायदा नहीं होगा।

यह भी देखें- एक्सपायरी डेट, बेस्ट बिफोर और यूज-बाय डेट.. तीनों आपको भी लगते हैं एक जैसे? जान लें इन सभी का क्या है मतलब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP