मोबाइल नेटवर्क हो गया है कमजोर? इन 5 ट्रिक्स की मदद से करें फास्ट... मक्खन की तरह चलेगा फोन

How Can I Increase My Mobile Network Speed: क्या आपके फोन का भी नेटवर्क बार-बार उड़ जाता है? इससे आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं। फोन का नेटवर्क स्लो होने पर कई काम भी लेट हो सकते हैं। ऐसे में आप 5 आसान ट्रिक्स की मदद से नेटवर्क को फिर से फास्ट कर सकते हैं। आइए जानें, फोन का नेटवर्क उड़ जाए, तो क्या करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-08-01, 19:14 IST
How Can I Increase My Mobile Network Speed

How Can I Increase Network Speed In Phone: कहने को तो आज 5 जी नेटवर्क आ चुका है, लेकिन इसके बाद भी देश के कई इलाकों में नेटवर्क बहुत स्लो है। कई बार तो फोन का नेटवर्क बिल्कुल ही गायब हो जाता है। अगर सिग्नल ही ना आए, तो फोन किसी डिब्बे के बराबर हो जाता है। बिना सिग्नल के आप फोन में कोई काम नहीं कर सकते। अचानक किसी इमरजेंसी में फोन का नेटवर्क चला जाए, तो बड़ी मुसीबत भी हो सकती है।

कमजोर नेटवर्क के चलते ओवरऑल कनेक्टिविटी में बहुत दिक्कत आने लगती है। इससे ना ही कॉल क्वालिटी अच्छी रहती है और ना ही डाटा स्पीड। आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप फोन के नेटवर्क को बेहतर कर सकते हैं। आइए जानें, मोबाइल नेटवर्क को कैसे ठीक करें?

एयरप्लेन मोड ऑन-ऑफ करें

Toggle Airplane Mode

अगर आपके फोन का नेटवर्क अचानक से उड़ गया है, तो जल्दी से एयरप्लेन मोड को ऑन करें। 15 सेकंड बाद ही इसे ऑफ भी कर दें। इस ट्रिक की मदद से मिनटों में खराब नेटवर्क की समस्या दूर हो सकती है। इस ट्रिक से आप एंड्रॉइड फोन के अलावा आईफोन में भी नेटवर्क की दिक्कत ठीक कर सकते हैं।

नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करें

अगर इस तरीके से भी काम ना चले, तो आप नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट कर सकते हैं। हालांकि, इस ट्रिक से आपका Wi-Fi पासवर्ड्स, Bluetooth पेयरिंग्स और VPN सेटिंग्स सब हट जाएंगे। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना है। इसके बाद, Reset network settings पर जाएं। अब Reset Wi-Fi, mobile & Bluetooth के ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे आपका नेटवर्क बेहतर होगा।

कैरियर या सॉफ्टवेयर अपडेट चेक कर लें

Check for carrier or software updates

कई बार कैरियर या सॉफ्टवेयर अपडेट ना करने पर भी फोन में कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं। ऐसे में फोन की Settings ओपन करें। अब Network & Internet के ऑप्शन पर जाएं। इसके बाद, Carrier Settings पर क्लिक करें। इससे नेटवर्क बेहतर होगा।

रिस्टार्ट करें फोन

अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, तो आप फोन को रिस्टार्ट करके नेटवर्क की समस्या को सही कर सकते हैं। इसके लिए पावर + वॉल्यूम डाउन बटन को साथ में कुछ देर के लिए प्रेस करें। आपकी स्क्रीन पर रीस्टार्ट का ऑप्शन आ जाएगा।

SIM कार्ड खोलकर लगाएं

Unscrew the SIM card and insert it

कई बार सारे उपाय फेल हो जाते हैं। ऐसे में आप अपना सिम कार्ड खोलकर स्लॉट को साफ कर सकते हैं। इसके बाद, फिर से सिम को जगह पर लगा दें। इससे नेटवर्क फिर से सही हो सकता है।

यह भी देखें-बार-बार फोन का चला जाता है नेटवर्क? इस एक ट्रिक से सही करें फटाफट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP