WhatsApp पर ऐसे देख सकते हैं बिजली मीटर की रीडिंग, जानें आसान तरीका

इस प्रक्रिया से आप आसानी से WhatsApp के माध्यम से अपने बिजली बिल की जानकारी और मीटर रीडिंग पा सकते हैं। आइए इसे संक्षेप में समझते हैं।

How can check electric meter reading Can I check my electricity meter online
How can check electric meter reading Can I check my electricity meter online

अब आप WhatsApp के जरिए बिजली मीटर की रीडिंग और बिल की सभी डिटेल्स आसानी से पा सकते हैं। इसके लिए आपको बिजली कंपनी द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करना होगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Is there an app that reads my electric meter

क्यों है यह सुविधा उपयोगी?

अब हमें बिल के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही हम अपनी सभी जानकारी पा सकते हैं। WhatsApp के माध्यम से मिलने वाली जानकारी सटीक होती है। साथ ही जानकारी प्राप्त करने में कम समय लगता है।

WhatsApp पर कैसे पाएं बिजली मीटर की रीडिंग?

सबसे पहले आपको अपने बिजली विभाग का WhatsApp नंबर पता करना होगा। यह नंबर आमतौर पर बिजली विभाग की वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर उपलब्ध होता है। इस नंबर पर आपको एक मैसेज भेजना होगा। मैसेज में आपको अपनी खाता संख्या या जरूरी जानकारी देनी होगी। कुछ ही देर में आपको आपके द्वारा पूछी गई जानकारी WhatsApp पर मिल जाएगी।

  • वॉट्सऐप पर न्यू चैट पर क्लिक करें और 8745999808 नंबर पेस्ट करें।
  • BSES Yamuna Power Limited नाम पर क्लिक करें और 'Hi' मैसेज लिखकर सेंड करें।
  • अपनी भाषा चुनें और लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जहां आपको अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे।
  • मीटर रीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना 9 डिजिट का CA नंबर डालकर सेंड करें।
  • आपके बिजली मीटर की रीडिंग आपके सामने होगी।

इसके अलावा, आप वॉट्सऐप के जरिए गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन भी बुक कर सकते हैं। यह सुविधा आपको अपने घर बैठे ही जरूरी जानकारी पाने में मदद करती है।

Is there app that reads my electric meter

इसे भी पढ़ें: आपके घर भी ज्यादा आ रहा बिजली का बिल? मीटर में हो सकती है ये दिक्कतें

WhatsApp से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए, आप ये कदम उठा सकते हैं

  • फोन नंबर सेव करने के बाद, WhatsApp पर 'Hii' भेजें।
  • इसके बाद, आपको कई विकल्प दिखेंगे।
  • यहां, '2' विकल्प चुनें, जहां आपको 'View & Pay LT bill' दिखेगा।
  • इस विकल्प को चुनने के लिए, चैट में उस विकल्प का नंबर भेजें।
  • अब, चुनें कि आप अपना अकाउंट डिटेल कैसे पाना चाहते हैं।
  • अपनी सुविधा के मुताबिक, कोई विकल्प चुनें और उसे चैट में दर्ज करें।
  • एक बार जब आप ग्राहक विवरण डाल लेंगे, तो आपको बिलिंग डिटेल मांगी जाएगी।
  • अब, लिंक पर टैप करें, जो आपको WhatsApp पेमेंट पेज पर ले जाएगा।
  • यहां से, आप जिस बैंक से भुगतान करना चाहते हैं, उसे चुनें और अपना UPI पिन डालें।

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट मीटर और बिजली के पुराने मीटर में क्या है अंतर, चलिए जानें

how do check electric meter reading on whatsapp

वाट्सएप नंबर से पाएं नया गैस सिलेंडर कनेक्शन

  • वॉट्सऐप ओपन करें और 7588888824 नंबर पर जाएं।
  • 'New Connection' लिखकर सेंड करें।
  • नाम, एड्रेस, कॉन्टेक्ट नंबर और अन्य जानकारी भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें।
  • वेरिफिकेशन कोड आएगा, उसे भरें।
  • कनेक्शन की रिक्वेस्ट सेंड हो जाएगी।
  • रिक्वेस्ट को रिव्यू किया जाएगा, अगर एक्सेप्ट हो जाती है तो आपको कॉल आएगी।
  • कॉल पर, गैस कनेक्शन के लिए फीस भरने को कहा जाएगा।
  • पेमेंट करने के बाद गैस सिलेंडर और अन्य सामग्री भेज दी जाएंगी।

नया गैस सिलेंडर कनेक्शन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड या अन्य वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ, राशन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP