Do Dry Cleaners Use Water To Wash Clothes: जब बात आती है महंगे कपड़ों की, तो हर कोई ड्राई क्लीनर को ही याद करता है। महंगे कपड़ों को हाथ से या फिर वॉशिंग मशीन में धोने से उनके खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में लोग कपड़ों को साफ करने के लिए ड्राई क्लीन करवाना ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं, ऊनी कपड़ों को हाथ से धोने से उनके रेशे खराब होने का डर रहता है।
क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी महंगी वेडिंग ड्रेस से लेकर कोर्ट तक ड्राई क्लीनर कैसे साफ करते हैं? घर पर हर तरह के कपड़ों को धोने के लिए डिटर्जेंट और पानी के घोल का ही इस्तेमाल होता है, लेकिन ड्राई क्लीनर कपड़ों को कैसे साफ करते हैं? क्या ड्राई क्लीनर बिना पानी के ही कपड़ों को साफ करते हैं? आइए जानें, ड्राई क्लीनर कपड़ों को कैसे साफ करते हैं?
ड्राई क्लीनिंग कैसे होती है?
ड्राई क्लीनिंग के नाम से ही लगता है कि इसमें कपड़ों की सूखी धुलाई होती होगी। क्या आपको भी अब तक यही लगता है कि ड्राई क्लीनिंग में कपड़ों को बिना पानी के ही धोया जाता है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बता दें कि ड्राई क्लीनिंग कपड़े धोने के ट्रेडिशनल तरीके से काफी अलग होती है। नॉर्मली कपड़ों को धोने के लिए पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ड्राई क्लीनिंग में ऐसा नहीं होता।
क्या ड्राई क्लीनिंग में पानी की जरूरत नहीं होती?
ड्राई क्लीनिंग कपड़े धोने की वह प्रक्रिया है, जिसमें पानी के बिना ही कपड़ों को साफ किया जाता है। ड्राई क्लीनिंग में कपड़ों को धोने के लिए पानी या डिटर्जेंट नहीं बल्कि कार्बनिक सॉल्वैंट्स की मदद से कपड़ों को साफ किया जाता है। ड्राई क्लीनिंग में टेट्राक्लोरोएथिलीन नाम के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, क्लोरीन ब्लीज की मदद से भी ड्राई क्लीनिंग में कपड़ों को साफ किया जाता है। इन केमिकल्स से कपड़ों को साफ करने पर वाष्पीकृत होता है, जिससे दाग खुद ही वाष्पीकृत हो जाते हैं।
ये बहुत ही पावरफुल कैमिकल कपड़ों को नुकसान भी पहुंचा सकता है। इस वजह से हर कपड़े को ड्राई क्लीन भी नहीं करवाना चाहिए। सिल्क, ऊनी और मखमल जैसे नाजुक कपड़ों को ड्राई क्लीन करवाना चाहिए। इन कपड़ों को हार्ड केमिकल वाले डिटर्जेंट नुकसान पहुंचा सकते हैं।
यह भी देखें- एक ट्रिक से हटेंगे दाग और चमकेंगे कपड़े, बाजार जैसी ड्राई क्लीनिंग यूं करें घर पर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों