
Holi Funny And Comedy Memes In Hindi: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन और कल यानी 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली एक ऐसा त्योहार है, जो रंग और गुलालों की खुशियों को लेकर आता है।
होली हंसी-मजाक का भी त्योहार माना जाता है। इस खास मौके पर कई लोग 'बुरा न मानो होली है' आदि-आदि बोलकर अपनों को रंग और गुलाल लगाते हैं। होली के मौके पर कई लोग एक-दूसरे को चुटकुले के माध्यम से बधाई देते हैं। होली के मौके पर फनी मीम्स भी खूब वायरल होते हैं।
अगर आप भी होली पर अपनों को फनी मीम्स भेजना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ शानदार फनी मीम्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी सोशल मीडिया के माध्यम से भेज सकते हैं।
1. श्याम- पड़ोसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखना
वरना, बगैर रंग डाले
पत्नी गाल लाल कर सकती है…
जनहित में जारी..Happy Holi !

2. राहुल- यार होली आ गई है।
श्याम-हां यार सही बोला
राहुल- होली पर एक आवश्यक सूचना है
श्याम- क्या?
राहुल- Holi में इतने भी पुराने कपड़े मत पहन लेना..
कि जिससे कोई तुम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जाए !
Happy Holi !
3. पति- डार्लिंग तुम हर दिन खूबसूरत होती जा रही हो
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना?
पति- तुम्हें देखकर अब रोटियां भी जलने लगी हैं !
Happy Holi !

4. लड़का- हर संडे के दिन तुम्हारे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं..
लड़का- क्यों ?
लड़की- अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि
Sunday मतलब Holi Day..
Happy Holi !
इसे भी पढ़ें: Holi Wishes & Quotes In Hindi: इन खूबसूरत संदेश और शायरी के जरिए अपनों को दीजिए होली की बधाई
5. दारू की खुशबू, बियर की मिठास
गांजे की रोटी, चरस का साग
भांग के पकोड़े, अफीम का प्यार
मुबारक हो आपको नशेड़ियों का त्योहार
Happy Holi Dear !

6. अगर किसी के पास शोले फिल्म के गब्बर का नंबर हो,
तो कृपया उसे बता देना कि होली इस बार 14 मार्च को है.
बार-बार पूछता रहता है कब है होली...?
Happy Holi Safe Holi !
7. होली वाले दिन इतनी भी होली ना खेलें कि,
अपने ही घर में आने के लिए आधार कार्ड दिखाना पड़े !
Happy Holi, Safe Holi !

8. कृपया अपनी गर्लफ्रेंड को Safe रखें,
हादसा हो जाएगा अगर
पता चला कि
वो किसी और की हो ली।
Happy Holi !
9. धरती से निकला आलू, लो हो गया फागुन चालू
चूहा निकला बिल से, हैप्पी होली दिल से !
Happy Holi !

10. सरकारी नौकरी वाले को हैप्पी होली
प्राइवेट नौकर वाल को शुभ होली
और Housewife वालों को 'कैसी होली? काहे की होली?
बस बनाते रहो पूरन पोली !
Happy Holi !
11. गोरी का गुलाबी गाल,
पड़ोसी बोले भाभी संभाल !
Happy Holi !
12. मुर्गों में दुखी का लहर
क्योंकि, होली का दिन शुक्रवार है !
Happy Holi !
13. साला छोटी गंगा बोलकर
नाली में कुंदा दिया
और बोलता है हैप्पी होली !
हा हा हा !
14. होली वाले दिन
इतने भी पुराने कपड़े न पहनना कि
कोई हाथों में रोटी
थामकर चला जाए आपको !
Happy Holi !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।