Valentine Day Shayari For Love: वेलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए बेहद खास दिन होता है, क्योंकि इस मौके पर कपल्स एक-दूजे से प्यार का इजहार करते हैं। साथ ही, इस स्पेशल दिन को अलग-अलग अंदाज में सलिब्रेट करते हैं। वेलेंटाइन डे, सिर्फ गिफ्ट्स और डेट्स तक ही सीमित नहीं होता है, बल्कि यह अपने जज्बातों को खूबसूरत अल्फाजों में बयां करने का बेहतरीन दिन होता है। अगर आप अपने पार्टनर को दिल से प्यार महसूस कराना चाहते हैं और उन्हें स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो आपके लिए शायरी से बेहतर तरीका और कुछ हो ही नहीं सकता है। दिल के गहरे एहसासों को बयां करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए शायरियों की मदद ले सकते हैं।
चुपके से आकर मेरे दिल में बस जाओ,
सांसों में घुलकर मेरी जान बन जाओ,
मैं रहूं ना रहूं इस दुनिया में,
तुम्हारी यादों में हमेशा जिंदा रह जाऊं!
Happy Valentine’s Day 2025
तेरी हर अदा पे हमें प्यार आता है,
तेरी हर बात पर दिल कुर्बान जाता है,
संवर जा तू भी इस वैलेंटाइन के रंग में,
क्योंकि तुझमें ही तो मेरा जहान बसता है!
Happy Valentine’s Day 2025
तेरा नाम लिख दिया इस दिल पर,
अब कोई और नहीं आ सकता,
तू ही है मेरी दुनिया,
अब कोई और दिल में नहीं बस सकता!
Happy Valentine’s Day 2025
साथ तेरा उम्रभर निभाएंगे,
हर खुशी तेरी अपनी बनाएंगे,
तू अगर साथ है तो हर ग़म भी प्यारा है,
बस तुझे हर जन्म चाहेंगे!
Happy Valentine’s Day 2025
दिल की धड़कन में तेरा नाम बस गया,
तेरे बिना अब कोई काम ना रहा,
आ जा बाहों में तुझे खो जाऊं मैं,
इस वैलेंटाइन तुझसे इकरार कर जाऊं मैं!
Happy Valentine’s Day 2025
तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान है,
तेरे बिना अधूरी मेरी पहचान है,
तेरे संग जीना, तेरे संग मरना,
बस यही मेरा हर अरमान है!
Happy Valentine’s Day 2025
तेरी पहली नजर ने जादू कर दिया,
दिल को मेरे बस तेरा कर दिया,
अब हर सुबह और हर शाम तुझसे है,
तू ही मेरा ख्वाब, तू ही मेरी तक़दीर है!
Happy Valentine’s Day 2025
हर दिन तेरा साथ, हर पल तेरा एहसास,
तू ही मेरा इश्क़, तू ही मेरा खास,
अब ना कोई ख्वाहिश, ना कोई सवाल,
बस तू और तेरा प्यार हर हाल!
Happy Valentine’s Day 2025
तेरी बाहों में सुकून सा लगता है,
तेरा साथ मुझे खुद से ज्यादा प्यारा लगता है,
ना जाने कैसा जादू कर दिया तूने,
कि हर लम्हा बस तेरा ही ख्याल रहता है!
Happy Valentine’s Day 2025
इश्क की राहों में साथ निभाएंगे,
हर लम्हा तुझे और चाहेंगे,
वैलेंटाइन के इस प्यारे दिन पर,
तेरी बाहों में उम्र गुजार देंगे!
"Happy Valentine’s Day 2025!"
इसे भी पढ़ें- Valentine's Day Gift Ideas 2025: पार्टनर को गिफ्ट करें ये 4 यूजेबल आइटम्स, यहां देखें लिस्ट
इश्क की खुशबू हवा में घुल जाए,
तेरी बाहों में दुनिया भूल जाए,
संग तेरे हर लम्हा हसीन लगे,
तेरे बिना धड़कन भी रुकी-रुकी लगे!
Happy Valentine’s Day 2025
ना दूर कभी जाना, ना हमें भुलाना,
इस रिश्ते को हमेशा यूं ही निभाना,
दिल से निभाएंगे हर एक कसमें,
हर जन्म तेरा साथ चाहेंगे सनम!
Happy Valentine’s Day 2025
ना दौलत चाहिए, ना शोहरत चाहिए,
बस तेरा साथ जिंदगी भर चाहिए,
हर जन्म तुझसे ही प्यार करूं,
बस यही दुआ बार-बार करूं!
Happy Valentine’s Day 2025
हर धड़कन में तेरा नाम बसा है,
हर सांस ने तेरा एहसास किया है,
तू ही मेरा पहला और आखिरी प्यार है,
इस दिल ने बस तुझसे ही इकरार किया है!
Happy Valentine’s Day 2025
तेरे प्यार में खो जाऊं मैं,
तेरी बाहों में सिमट जाऊं मैं,
खुशबू बनकर सांसों में बस जाऊं मैं,
बस तेरा ही हो जाऊं मैं!
Happy Valentine’s Day 2025
चाहे दूरियां रहें या नज़दीकियां,
प्यार हमारा सच्चा रहेगा,
तेरे बिना भी मेरी सांसों में,
बस तेरा ही नाम रहेगा!
Happy Valentine’s Day 2025
तेरी हंसी मेरी दुनिया की रोशनी,
तेरी बाहें मेरी जन्नत,
तू ही है मेरी तक़दीर का सितारा,
तू ही मेरी मोहब्बत की हकीकत।
इसे भी पढ़ें- वेलेंटाइन डे पर रेडीमेड की जगह हैंडमेड टेडी देकर पार्टनर को करें खुश, जान लीजिए बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका
चमकते चांद को मैंने अपना गवाह बना लिया,
तेरे नाम को मैंने दिल में लिखा बना लिया,
अब हर लम्हा सिर्फ तेरा रहेगा सनम,
इस वैलेंटाइन तुझसे मैंने वादा कर लिया!
Happy Valentine’s Day 2025
तेरी हंसी से मेरा दिन बन जाता है,
तेरी यादों से मेरा मन खिल जाता है,
तू है तो हर लम्हा खास लगता है,
तेरे बिना ये दिल उदास रहता है!
Happy Valentine’s Day 2025
तेरे बिना अधूरा है मेरा हर ख्वाब,
तेरे बिना सूनी है मेरी हर बात,
तू ही मेरी दुनिया, तू ही मेरी राह,
तेरे बिना अधूरी है मेरी हर सांस।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।