हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उनका मानना था कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति की नींव है और शिक्षक उस दीपक की तरह होते हैं, जो अज्ञानता का अंधकार मिटाकर ज्ञान का प्रकाश चारों दिशाओं में फैलाते हैं। डॉ. राधाकृष्णन हमेशा कहा करते थे कि केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर ही एक सार्थक और आनंदमय जीवन संभव है। उनके विचार आज भी न सिर्फ विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हैं, बल्कि शिक्षकों को भी उनकी जिम्मेदारी और महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाते हैं। यदि आप शिक्षक दिवस पर अपने प्रिय गुरु को शुभकामनाएं देना चाहती हैं या डॉ. राधाकृष्णन के प्रेरक कोट्स को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर करना चाहती हैं, तो यहां आपके लिए कुछ बेहतरीन संदेश दिए गए हैं।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन कोट्स (Sarvepalli Radhakrishnan Quotes on Teachers Day 2025)
1-हर्ष और आनंद से परिपूर्ण जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर संभव है।
2- सच्चे शिक्षक वे हैं जो हमें अपने लिए सोचने में मदद करते हैं।
3 -अच्छा टीचर वो है, जो ताउम्र सीखता रहता है और अपने छात्रों से सीखने में भी कोई परहेज नहीं दिखाता।
4- मानवीय स्वभाव मूल रूप से अच्छा है,
और आत्मज्ञान का प्रयास सभी बुराइयों को खत्म करने की शक्ति रखता है।
5-किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है।
6- ज्ञान और विज्ञान के आधार पर ही आनंदमय जीवन संभव है।
7- केवल निर्मल मन वाला व्यक्ति ही जीवन के आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है
स्वयं के साथ ईमानदारी आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है।
8-पुस्तकें वो साधन हैं, जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं।
9- शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए,
जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध लड़ सके।
टीचर्स डे शायरी (Teachers Day Shayari 2025)
1-पहला शिक्षक हम घरवालों मे पाए,
दूसरा शिक्षक हमें स्कूल मे पढ़ाए,
तीसरा शिक्षक जो दोस्ती मे मिल जाए और
चौथा शिक्षक है जिंदगी जो हमें जीवन जीना सिखाए।
2-दिल से शुक्रिया उन सारे शिक्षकों को,
जिन्होंने हमें हर कदम पर आगे बढ़ाया ,
जिंदगी में सही को सही और गलत को गलत बताया
उन सभी शिक्षकों को याद करके श्रद्धा में शीश झुकाता हूं।
3- इस दुनिया में लाने वाली मां और शिक्षा देने वाली गुरु मां को शत-शत नमन
आपकी दी हुई सीख से ही आज मेरी पहचान है
आपको मेरा सर झुकाकर सलाम है।
4-सलाम है आप सभी गुरुजनों को
जिन्होंने मुझे सही-गलत की पहचान सिखाई
दिल से शुक्रिया आपके दिए हुए ज्ञान को
आपकी शीश नवाते हैं और गुणगान आपके गाते हैं।
5- शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर
दूसरों को प्रकाशित करता है
वो जलते हैं बनकर दीपक और
छात्रों को सफलता की किरण से भरते हैं।
टीचर्स डे थॉट्स (Teacher Day Thoughts 2025)
1- गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है, ज्ञान के बिना जीवन अधूरा।
गुरु का सानिध्य ही बनाता है जीवन के हर सफर को पूरा।
2-सपनों को पंख और हौसलों को उड़ान देते हैं
सच्चे शिक्षक ही तो जीवन को नई पहचान देते हैं।
3- शिक्षक वो होते हैं जो हमें सपने देखने और उन सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देते हैं।
उनके ज्ञान के बिना जीवन के मायने ही नहीं हैं।
ये वो लोग हैं जिनके साथ के बिना जीवन का सही मतलब ही नहीं।
4- गुरु वो दीपक हैं, जो जीवन के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।
शिक्षक ही वो प्रकाश है जो अपनी शिक्षा से दुनिया में उजाला करता है।
5- एक अच्छा शिक्षक सिर्फ किताब का पन्ना नहीं, बल्कि जीवन का अध्याय खोलता है।
आपको अंधेरे में भी शिक्षक ही राह दिखाता है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों