Sawan Shivratri Shyari In Hindi: सावन का पावन महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। सावन एक महीना होता है, जब शिव भक्त शिव मंदिरों या शिवलिंगों के दर्शन मात्र से खुशी से झूम उठेते हैं। सावन महीने में सावन की शिवरात्रि भी भक्तों के लिए काफी खास दिन होता है। इस दिन कई लोग शिव मंदिरों में विशेष पूजा पाठ करते हैं। इस साल पूरे देश में 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप सावन की शिवरात्रि पर अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और शायरी लेकर आए हैं।
सावन शिवरात्रि शायरी (Maha Shivratri Shayari 2025)
1. तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी
सावन शिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं !
2. हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।
हर हर महादेव! जय शिव शंकर !
Happy Sawan Shivratri !
3. त्रिनेत्र, शंकर, महाकाल या कहूं आपको डमरुधारी
देवो के देव महादेव, आप हो भोलेनाथ भस्मधारी !
सावन शिवरात्रि की बधाई !
4. शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया !
Happy Sawan Shivratri 2025 !
5. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं !
सावन शिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं !
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं (Shivratri ki Shubhkamnaye 2025)
6. रज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाए जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा !
सावन शिवरात्रि की बधाई !
7. काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
Happy Sawan Shivratri 2025 !
8. अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का !
Happy Sawan Shivratri 2025 !
9. भोले आए हम तेरे द्वार
जल चढ़ाकर करेंगे नमन
कर लो स्वीकार हमारा प्यार
खुशहाल रहें आप हर हाल
सावन शिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं !
सावन शिवरात्रि स्टेटस (Sawan Shivratri Status 2025)
10. बस एक फूल और एक बेलपत्र
एक लोटा हो जल की धार
इतने में ही भोलेनाथ कर दें
हम सबका उद्धार !
सावन शिवरात्रि की बधाई !
11. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्
सावन शिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं !
सावन शिवरात्रि कोट्स (Sawan Shivratri Quotes 2025)
12. यह दुनिया है भोले तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम तो हैं तेरे चरणों की धूल में !
Happy Sawan Shivratri 2025 !
13. शिव-गौरी का रहेगा सिर पर हाथ
मिटेंगे कष्ट और खुशहाल रहेगा जीवन हर हाल !
सावन शिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं !
14. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,
तू शिव का नाम लिए जा,
शिव अपना काम करेंगे,
तू अपना काम किए जा।
सावन शिवरात्रि की बधाई !
15. सत्य ही शिव, शिव ही सुंदर...
नटराज की मूरत में भी दिखता जग का बवंडर।
सावन शिवरात्रि पर कर लो भक्ति का डंका,
भोलेनाथ हर लेंगे हर दुःख, हर शंका।
शुभ सावन शिवरात्रि!
16. भोले की महिमा है अपरंपार,
करते हैं सबका बेड़ा पार।
चलो करें शिव को नमन,
भर दें खुशियों से अपना दामन।
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
17.अखंड है प्रचंड है, असुरो का अंत है
कैलाश में विराजते, जिनका नाम शिव शंकर है !
सावन शिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं !
18. कण-कण में बसे हैं शिव
भविष्य से लेकर वर्तमान भी हैं शिव
जगत में गूंजे जिसका नाम
भोलेनाथ हमारे हैं हमारे साथ
Happy Sawan Shivratri !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों