herzindagi
happy nirjala ekadashi wishe quotes message status to share with your family and friend

Nirjala Ekadashi Wishes & Quotes 2024: एक बार फिर रखा है मैंने व्रत…बस एक ख्वाहिश के साथ, निर्जला एकादशी के दिन अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

Nirjala Ekadashi Wishes in Hindi: माना जाता है कि इस व्रत में भगवान का नाम लेने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसलिए खास मौके पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भगवान विष्णु के नाम से जुड़े संदेश भेज सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-06-18, 12:10 IST

Nirjala Ekadashi Quotes in Hindi: इस साल निर्जला एकादशी का व्रत आज यानि 18 जून को रखा गया है। सभी 24 एकादशी व्रतों में इस व्रत को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, और अच्छे भविष्य की कामना करते हैं। यह व्रत कठिन होता है, इस दिन जो भी व्यक्ति व्रत करता है उसे न ही जल ग्रहण करना होता है और न ही अन्न का एक भी दाना खाना होता है।

इसलिए ही इस व्रत को निर्जला व्रत कहा जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने खास लोगों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश देते हैं।आज के इस आर्टिकल द्वारा आप भी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित कुछ संदेशों से अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजें।

निर्जला एकादशी विशेस इन हिंदी (Nirjala Ekadashi Wishes in Hindi)

1- हरि में ही आस्था, हरि में ही विश्वास
हरि में ही शक्ति, हरि में ही सारा संसार
हरि से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
आप सभी को निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

Nirjala Ekadashi Wishes in Hindi

2- गरज उठेगा गगन सारा, समंदर भी छोड़ेगा अपना किनारा
हिल जायेगा ये जग सारा, जब गूंजेगा का श्री हरी का नारा
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

3- अदभुत हरि तेरी ये माया
तूने है जग में अपना डेरा जमाया
हर जगह मिलता है तेरा साया
तू ही तो बस मेरे दिल में समाया
निर्जला एकादशी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

4- हरि आप पर बनाएं रखें छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत में हो अभागा
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न अब तक न पाया

इसे भी पढ़ें- Nirjala Ekadashi Kab Hai 2024: निर्जला एकादशी का जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

निर्जला एकादशी कोट्स इन हिंदी (Nirjala Ekadashi Quotes in Hindi)

Nirjala Ekadashi Quotes in Hindi

5-विष्णु की भक्ति से मुझे नूर मिलता है
मेरे नहीं सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से हरि का नाम
भगवान का आशीर्वाद हर किसी को जरूर मिलता है

यह विडियो भी देखें

6- हे प्रभु हाथों की लकीरों से ज्यादा मुझे तुझ पर है भरोसा
तेरे हर फैसले पर मुझे है यकीन
तू जो करेगा अच्छा करेगा
मुझे कभी नहीं होगी तुझसे शिकायत

7- भगवान विष्णु आएं आपके घर
जीवन को खुशियों से दे भर
न हो जीवन में कोई भी दुख
घर-परिवार में बना रहे सुख

निर्जला एकादशी मैसेज इन हिंदी (Nirjala Ekadashi Messages 2024)

Nirjala Ekadashi Messages )

8-चल रहा हूं धूप में तो हरि तेरी छाया है
शरण केवल तेरी ही तो सच्ची है, बाकी सब मोह माया है


9- हरि मेरे तन की जाने
विष्णु मेरे मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस हरि के हाथ में हैं दुनिया की डोरी
तो क्यों है किसी को खोने की चिंता

10-आया है निर्जला एकादशी का दिन
मेरे हरि का है ये खास दिन
हरि के चरणों में शीश झुकाने दो
अब मुझे उनकी भक्ति में डूब जाने दो

11- एक बार फिर रखा है मैंने व्रत, बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र मेरे परिवार की हर जन्म मिले उनका साथ

इसे जरूर पढ़ें -Nirjala Ekadashi 2024 Dos and Donts: सभी व्रतों का फल देता है निर्जला एकादशी, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें

निर्जला एकादशी स्टेटस (Nirjala Ekadashi Status 2024)

Nirjala Ekadashi Status

12-पूरा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उन हरि, विष्णु और कृष्ण के चरण में
बन जाए हम उस देवता के चरणों की धूल
बिना देरी के चलों चढ़ाएं उन्हें श्रद्धा के फूल

13- कभी मत पूछना मुझसे मेरी पहचान
मैं तो हरि का पुजारी हूं
पानी में रहते हैं मेरे देवता
वो पल-पल रहता है मेरे साथ

14- हरि की महिमा है अपरंपार
हरि करते हैं सब जन का उद्धार
उनकी कृपा आप पर बनी रहे
बस इस व्रत में यही है कामना

15- ताल बाजे, मृदंग बजे
बजे हरि की वीणा
माता लक्ष्मी का आर्शीवाद बरसे
यही है हमारी कामना
निर्जला एकादशी पर, आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।