(Nirjala Ekadashi 2024 Dos and Donts) हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी मनाई जाती है। इसे भीमसेनी एकादशी या भीम एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती है। शास्त्रों में निर्जला एकादशी के दिन जल ग्रहण करने की मनाही होती है। इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति के सभी काम सिद्ध हो सकते हैं और व्यक्ति को अन्य सभी व्रतों का फल भी मिल सकता है। महाभारत काल में गदाधारी भीम ने निर्जला एकादशी का व्रत किया था। अब ऐसे में इस एकादशी तिथि के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार जानते हैं।
निर्जला एकादशी के दिन क्या करना चाहिए?
- निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत रूप से पूजा करनी चाहिए।
- अगर आपकी कुंडली में पितृ दोष है, तो उससे मुक्ति पाने के लिए जल का दान करना शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
- इस गिन पानी, शरबत, पीले वस्त्र और चप्पल का दान करना शुभ माना जाता है।
- निर्जला एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और 11 बार परिक्रमा करें। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है।
- इस दिन अगर आप व्रत कर रहे हैं, तो भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से लाभ हो सकता है। पूजा करते समय ‘ॐ नमो वासुदेवाय’ मंत्र का जाप अवश्य करें।
- निर्जला एकादशी के दिन गाय, कुत्ते और कौए को भोजन कराना उत्तम फलदायी साबित हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Expert Tips: एकादशी का रखती हैं व्रत तो ध्यान में रखें ये बातें, धन धान्य से भर जाएगा घर
निर्जला एकादशी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
- निर्जला एकादशी के दिन किसी भी व्यक्ति को अपशब्द बोलने से बचना चाहिए।
- निर्जला एकादशी के दिन चावल खाने से बचना चाहिए। इस दिन चावल खाने से व्यक्ति अगले जन्म में रेंगने वाला कीड़ा बनता है।
- निर्जला एकादशी के दिन किसी भी ब्राह्मण को खाली हाथ न लौटाएं।
- इस दिन व्रती वालों को सोने से बचना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - इन फूलों को चढ़ाकर भगवान विष्णु को करें प्रसन्न
- निर्जला एकादशी के दिन कलह-क्लेश से बचना चाहिए। वरना व्यक्ति परेशानी में पड़ सकता है।
- इस दिन तुलसी पौधे में जल नहीं डालना चाहिए। क्योंकि इस दिन मां तुलसी भी व्रत रखती हैं।
निर्जला एकादशी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इसके बारे में विस्तार से जानें और अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों