New Year Quotes 2026

Happy New Year Quotes & Status 2026: नए साल के मौके पर दोस्‍तों और परिवार वालों को भेजें दिल को छू जाने वाले ये कोट्स और शुभकामनाएं संदेश

Happy New Year 2026 के लिए चुनें खूबसूरत कोट्स, संदेश, स्टेटस और शुभकामनाएं। अपनों के साथ शेयर करें प्यार, उम्मीद और खुशियों से भरे न्यू ईयर मैसेज।
Editorial
Updated:- 2026-01-01, 05:03 IST

Happy New Year Status 2026: "शब्‍दों का कंगन, दुआओं का धागा, खुशियों का तिलक, सफलता का साया...ऐसा हो नया साल तुम्‍हारा" नया साल 2026 नई उम्मीदों, नए सपनों और नई शुरुआत का संदेश लेकर आया है। बीता हुआ साल चाहे जैसा भी रहा हो, नया वर्ष हमें आगे बढ़ने, गलतियों से सीख लेने और सकारात्मक सोच के साथ जीवन को बेहतर बनाने का अवसर देता है। इस खास मौके पर अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को दिल से दी गई शुभकामनाएं उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। अगर आप भी अपनों को कुछ खास और भावनात्मक शब्दों में हैप्पी न्यू ईयर कहना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए बेहतरीन कोट्स, संदेश, स्टेटस और शुभकामनाएं मौजूद हैं। ये नए साल के मैसेज प्यार, विश्वास, खुशहाली और उम्मीद से भरे हुए हैं, जिन्हें आप व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या स्टेटस के जरिए आसानी से शेयर कर सकते हैं।

नए साल पर भेजे गए ये सुंदर संदेश न सिर्फ रिश्तों को और मजबूत करेंगे, बल्कि 2026 की शुरुआत को भी यादगार बना देंगे। अपने जज्‍बात शब्दों में पिरोकर अपनों तक पहुंचाएं और नए साल का जश्न पूरे दिल से मनाएं।

हैप्पी न्यू ईयर कोट्स ( New Year Quotes 2026)

happy new year shubhkamnaye images

1. नवंबर गया, दिसंबर गया,
गये सारे त्यौहार!
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपको 2026

2. पुराने साल को कहें अलविदा,
यादों का जो दे गया है सिलसिला।
बीती बिसरी बातों को जानें दे अब,
नए साल का करें दिल से शुक्रिया।
हैप्‍पी न्‍यू ईयर

3. बीती बातें छोड़ आगे बढ़ें
बीते गमों को आज मिटाएं,
गलतियों से सीख नई राह बनाना।
एक नया सवेरा, नई पहचान बनाएं
अब नहीं है डरना, सबके साथ मिलकर नया साल मनाएं।
हैप्‍पी न्‍यू ईयर

4. नए साल की पहली सुबह
नए साल की पहली किरण,
ले आई उम्मीदों का नया चमन।
भूल जाएं दर्द, भूल जाएं कल,
क्‍योंकि, आज से बदलेगा आपका हर एक पल।
हैप्‍पी न्‍यू ईयर

5. आशीर्वाद और कृतज्ञता
पुराना जाए, नया आए,
जीवन में खुशहाली लाए।
अनगिनत लम्हों का आभार,
नया साल हो खुशियों का उपहार।
हैप्‍पी न्‍यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर स्टेटस (Happy New Year Status 2026)

happy new year quotes message

1. जैसे ही नया साल आये,
अपनी मोहब्बत की एक और शाम शुरू हो जाये,
साथ रहे जन्मों जन्मों अपना
हर लम्हा प्यार से भर जाये।
हैप्‍पी न्‍यू ईयर

2. सकारात्मक सोच के साथ नए साल की करें शुरुआत
नई सोच, नए अरमान, न जोश का करें स्‍वागत
सकारात्मक सोच से बनाएं अपनी नई पहचान
हौसलों से भर जाए हर एक दिन और आपको मिल जाए मुकाम
2026 हो खुशियों से रंगा, नहीं हो कोई गम का नाम
नए वर्ष की शुभकामनाएं

3. जब साल नया आता है,
जीवन फिर मुस्कुराता है।
हर मोड़ पर नई संभावना,
हर दिल में जागे नई भावना।
आपका भी नया साल शुभ हो।

4. जो जश्न में डूबे हैं आज,
अपनों और बेहद खास का है साथ।
हर किसी को दिल से कहें,
नया साल मुबारक हो आप सभी की इच्‍छा प्रभु को हो स्‍वीकार ।
हैप्‍पी न्‍यू ईयर

5.चलता रहेगा ये जिंदगी का कारवां
यूहीं साल गुजरते जाएंगे
मगर वो लम्हें जो संग आप के बिताए हैं
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे
आपको नए साल 2026 की शुभकामनाएं
हैप्‍पी न्‍यू ईयर

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं (Naye Saal ki Hardik Shubhkamnaye)

happy new shubhkamnaye 2026

1. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल 2026 मुबारक

2. रिश्तों को करीब लाने का संकल्प लें
इस नए साल में यही हो पैगाम,
बातें ज्‍यादा, कम हो आराम।
मिलें ज्‍यादा, दूरियां कम हों,
दिल से दिल के रिश्ते और मजबूत हों।

3. दूर होकर भी शुभकामना
पटाखों की गूंज, केक की मिठास,
फिर भी याद आए अपनों का एहसास।
दूर रहकर भी दिल से कहूं,
नया साल लाए खुशियों की आस।

4. डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिए न्यू इयर 2026 हो सुपर डुपर हिट।

5. कोई दुःख न हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2026 ऐसा हो..!!
Happy New Year 2026

हैप्पी न्यू ईयर इमेज (Happy New Year Images 2026)

New Year Quotes 2026

1. खुशियों और सफलता की कामना
नया साल दे खुशियों का साथ,
हर मुश्किल हो जाए मात।
जुनून बने आपकी पहचान,
ऊंचाइयों को छूए आपका अरमान।
हैप्‍पी न्‍यू ईयर

2. पुराने को छोड़ नए को अपनाएं
पुरानी नकारात्मकता छोड़ें आज,
नई सोच से करें हर दिन की शुरुआत।
नया साल है, नया सफर,
हर पल बने सुनहरा असर।
हैप्‍पी न्‍यू ईयर

3. साल का अंत, नए सपनों की शुरुआत
कैलेंडर बदला, साल बदला,
समय ने फिर नया मोड़ लिया।
बीते कल को दिल से विदा,
आने वाले कल को गले लगा।
हैप्‍पी न्‍यू ईयर

4.नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल 2026 मुबारक

5. संकल्प और बदलाव
नया साल, नए संकल्प,
सचाई से भरें हर एक कल्प।
खुद को बेहतर बनाने का वादा,
2026 में हो जीवन से ज्यादा।
हैप्‍पी न्‍यू ईयर

आप सभी नव वर्ष हार्दिक शुभकामनाएं। आप भी ऊपर दिए गए मैसेजेस को अपने किसी करीबी को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्‍कान ला सकते हैं। यह संदेश आपको पसंद आए हों, तो इन्‍हें शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।