Fathers Day Shayari 2025: रख छांव में मुझे, खुद धूप सहते रहे... फादर्स डे पर पापा को ये शायरी भेजकर कहें दिल की बात

Happy Fathers Day 2025: पिता की अहमियत को बताने के लिए, उनके त्यागों का सम्मान करने के लिए हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। अगर आप इस दिन अपने पिता को कुछ खास संदेश भेजना चाहती हैं, तो हम आपके लिए शायरी की लिस्ट लाए हैं।  
Fathers Day Shayari And Qoutes in hindi

Father's Day Shayari: पिता का प्रेम भले ही जग जाहिर न हो लेकिन, पिता अपनी संतान से निस्वार्थ और बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए एक पिता वो हर मुश्किल उठाने को तैयार रहता है, जो शायद दुनिया का कोई इंसान न कर पाए। मां जन्म देती है, तो पिता हमारे जीवन के नींव को मजबूती देने के लिए डटे रहते हैं। इसी त्याग और मेहनत को सम्मान देने के लिए हर साल जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल, भी यह खास दिन 15 जून को यानी रविवार को मनाया जाएगा। यह वह खास मौका होता है, जब हम अपने पिता को महसूस कराते हैं कि उनका होना हमारी जिंदगी में कितनी अहमियत रखता है। अगर आप भी इस फादर्स डे पर अपने पिता को स्पेशल फील कराना चाहती हैं, तो आप उन्हें कुछ दिल को छूने वाला मैसेज भेज सकती हैं। हम आपके लिए कुछ खूबसूरत शायरी की लिस्ट लाए हैं। आइए नजर डालते हैं इनपर

फादर्स डे शायरी (Fathers Day Shayari 2025)

1.अंबर पे मेरे एक ही तारा
वो एक तारा हो तुम
ना कोई खुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहां रखा
कोई नहीं है वहां
Happy Father's Day 2025

2.अगर मैं भटक जाऊं रास्ता
मुझे आप फिर से राह दिखाना
हर कदम पर होगी मुझे आपकी जरूरत
बिन आपके नहीं कोई दूसरा
Happy Father's Day 2025

Happy Father's Day 2025 shayari

3.मुझको उंगलियां पकड़ कर चलाता है वो, गिरता हूं तो सहारा देकर उठाता है वो,
मेरी हर छोटी-बड़ी ख्वाहिश को पूरा करता है वो।
लफ्जों में कैसे बयां करूं मैं ये रिश्ता पापा
मेरी हर कामयाबी का पहला कदम होता है वो।
Happy Father's Day 2025

4.पापा को मैं आज क्या उपहार दूं
तोहफे दूं या फूलों का हार दूं
मेरी जिंदगी में जो है जो सबसे प्यारा
उस पर तो मैं अपनी पूरी जिंदगी वार दूं
हैप्पी फादर्स डे

5. बचपन में उंगलियां पकड़कर चलना सिखाया आपने,
हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने,
गिरे जब हौसला दिया आपने,
आपके प्यार से ही मेरी दुनिया गुलजार हुई
Happy Father's Day 2025

shayari for fathers day in hindi

6.जेब खाली हो फिर भी
मना नहीं करते देखा
मैंने पापा से अमीर दुनिया में
कोई शख्स नहीं देखा
हैप्पी फादर्स डे -पापा

इसे भी पढ़ें-Fathers Day Poems: फादर्स डे पर अपने प्यारे पापा डेडिकेट करें ये दिल छू लेने वाली कविताएं

पापा के लिए शायरी (Papa par Shayari)

7.क्या कहूं आपके बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी अपने बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी की बिन मांगे हर खुशी दी हैं
आपका तहे दिल से शुक्रिया
Happy Father's Day 2025

shayari fo fathers day

8.निस्वार्थ प्रेम की पहचान हैं आप, पापा
हर मुश्किल में मेरी,
मेरी ढाल हैं आप, पापा
दुनिया की हर दौलत, फीकी है आपके आगे
मेरी सबसे बड़ी ताकत और अभिमान हैं आप, पापा।
हैप्पी फादर्स डे

9. पिता से ऐसा रिश्ता बनाया जाए
जिसे उम्र भर बिना किसी स्वार्थ के निभाया जाए
रिश्ता रहे ऐसा हमारा
उदास हो अगर पिता
तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए।
Happy Father's Day 2025

fathers day shayari in hindi for message

10. दो पल की खुशी के लिए
न जाने क्या-क्या कर जाते हैं
एक पिता ही होते हैं,
बच्चे की खुशियों के लिए अंगारों पर चल जाते हैं।
हैप्पी फादर्स डे

बेटी द्वारा पापा के लिए शायरी (Fathers Day Shayari from Daughter)

11.कंधों पर घुमाया, कंधों पर झुलाया
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया
हैप्पी फदर्स डे 2025

fathers day qoutes and shayari

12. मुझे छांव में रख, खुद जलाते रहे
मैंने देखा इक फरिश्ता पिता की परछाई में
हैप्पी फादर्स डे 2025

13. पापा के बिना मेरी जिंदगी विरान
सफर तन्हा और राह सुनसान
वही मेरी जमीं वहीं आसमान
वही खुदा वही मेरा भगवान है
हैप्पी फादर्स डे

father's day shayari from daughter

14. एक स्तंभ एक विश्वास
आपसे ही है अस्तित्व मेरा
मेरे लिए बस पिता नहीं
भगवान से भी बढ़कर हो आप
Happy Father's Day

15. आपके छांव से कड़क धूप भी बादल लगती है,
हर मुश्किल राह भी, फूलों का आंचल लगती है
आप साथ हों तो हर सपना पूरा होता है
आपकी मौजूदगी से पापा, ये दुनिया मुकम्मल लगती है।
हैप्पी फादर्स डे 2025

इसे भी पढ़ें-Fathers Day Poems 2025: फादर्स डे पर अपने पिता को डेडिकेट करें दिल छू लेने वाली ये भावुक कविताएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • फादर्स डे कब है?

    हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल यह दिन 15 जून को सेलिब्रेट किया जाएगा।