Bakrid Mubarak Shayari: ईद-उल-अजहा का अर्थ कुर्बानी वाली ईद से है। यह खास पर्व ईद-उल-फितर के बाद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार बकरीद यानी ईद-उल-अजहा का पर्व जु-अल हिज्जा महीने के 10वें दिन मनाया जाता है। ये त्योहार रमजान के खत्म होने के 70 दिन बाद मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर लोग न केवल दावत का आयोजन करते हैं, बल्कि एक-दूसरे से मिलने भी जाते हैं। वास्तव में यह पर्व न सिर्फ दावतों और मुलाकातों का है बल्कि एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सद्भाव और दुआओं का भी प्रतीक भी माना जाता है। इस खास मौके पर लोग अपने प्रियजनों के साथ इकट्ठा होकर खुशी मनाते और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। साथ ही दोस्तों, रिश्तेदारों और खास-सगे संबंधियों को संदेश, शुभकामनाएं और शायरी भेजकर बधाइयां देते हैं। अगर आप बकरीद के दिन अपनों को भेजने के लिए कुछ खास मैसेज या शायरी सर्च कर रही हैं, तो इस लेख में आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए हैं, जिसे आप भेजकर त्योहार की मुबारकबाद दे सकती हैं।
ईद उल-अजहा मुबारक शायरी (Eid-ul-Adha Mubarak Shayari 2025)
1. समंदर को मिले उसका किनारा,
चांद को प्यारा सितारा
फूलों को भाए उसकी महक,
दिल को मिले उसका हमसफर
आपको और आपके परिवार को
बकरीद की ढेरों मुबारकबाद!
2. तुम्हारी हर ख्वाहिश खुदा मंजूर करे,
हर कदम पर उसकी रजा मिले
गम का नामोनिशान मिट जाए,
बस रहमत-ए-खुदा बरसती रहे
Happy Eid ul-Adha!
3. खिलखिलाते रहो ऐसे, जैसे फूल खिले हों,
दुनिया के हर दुख को, तुम भूलो.
खुशियों की धुन फैले हर ओर,
इसी नेक तमन्ना संग, बकरीद मुबारक!
Happy Eid ul-Adha!
4. खुशियों का अंबार लेकर आती है ईद,
दूरियां मिटा कर, पास लाती है ईद
खुदा का यह नायाब तोहफा है,
इसलिए हर जुबां कहती है, ईद मुबारक!
बकरीद मुबारक शायरी (Bakrid Mubarak Shayari 2025)
5. चांद की चमक छुए आपको,
हवा धीरे से कुछ कहे आपसे
जो दिल से चाहो, खुदा से मांग लो,
दुआ है, इस बकरा ईद वो मिल जाए आपको
Eid al-Adha Mubarak!
6. आज का ये दिन है बेहद मुबारक,
रंगों से सजी है हर दिशा, हर तरफ.
ईद है उस खुदा का अनमोल उपहार,
आप सभी को हमारी ओर से बकरीद मुबारक!
Happy Eid ul-Adha!
7. नजराना जन्नत से आया है,
खुशियों का खजाना संग लाया है
दिल की दुआ है, कुबूल हो हर आरज़ू,
बकरीद मुबारक का फरमान आया है
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं!
8. सूरज की रोशनी, तारों की रौनक छाई हो,
चांद की चांदनी संग अपनों की महफिल सजी हो
आपका हर लम्हा खुशियों से भरा हो,
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं!
ईद मुबारककोट्स (Eid Mubarak Quotes 2025)
9. रस्म-ए-दुनिया भी है
मौका भी है और दस्तूर भी
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार
10. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें बाहर आकर वो तुझे
मेरी तरफ से मेरे अपने को कहना ईद मुबारक 2025
11. सजे हैं घर, सजी हैं महफिले
रोशन है सारी गलियां और रास्ते
ईद के इस खास मौके पर
खुदा से आपकी सलामती की दुआ करते हैं
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार
12- साल में एक बार आती है ईद
खुशियां हजार लाती है ईद
खुदा को मनाने वालों के लिए तोहफा है ईद
बच्चों के लिए खुशी है ईद
मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों