Brothers Day Wishes, Quotes & Shayari 2025: 'मेरा प्‍यारा-प्‍यारा भाई...सारे जग से न्‍यारा भाई...साथ हमेशा निभाता मेरा...बनकर रेहता मेरी परछाई......' ऐसी शुभकामनाएं भेज कर भाई पर लुटाएं अपना प्‍यार

Brothers Day Messages in Hindi:प्‍यारे संदेश भेजें,  इस दिन को अपने भाई के साथ खुशी और प्यार से मनाएं और हमेशा के लिए खूबसूरत यादें बनाएं।
brothers day 2025 wishes quotes messages
brothers day 2025 wishes quotes messages

चाहे बचपन की शरारतें हों या जिंदगी के बड़े फैसले, भाई हमेशा हमारे साथ एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़े रहते हैं, तो क्‍यों न इस ब्रदर्स डे के शुभ अवसर पर हम उन्‍हें बताएं कि वो हमारे लिए कितने खास हैं। अपना प्‍यार जताने के लिए हम उन्‍हें खूबसूरत संदेश भेज सकते हैं, जिन्‍हें पढ़कर वो भी उतने ही इमोशनल हो जाएंगे, जितना आप संदेश में अपना प्‍यार जाहिर करते वक्‍त होंगे। तो चलिए ऐसे ही कुछ बहुत ही सुंदर संदेश हम आपके लिए लाएं हैं, इन्‍हें पढ़ें और अपने भाई का ब्रदर्स डे विश करें।

brothers day messages

ब्रदर्स डे कोट्स ( Brothers Day Quotes 2025)

1- भाई-बहन वो दुश्‍मन होते हैं,
जो एक दूसरे से लड़े बिना भी नहीं रह सकते हैं
और एक दूसरे के बिना भी नहीं रह सकते हैं।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

2- कभी मसाजक, कभी शरारात, यही है भाईयों की आदत।
बुरा न मानना तुम बहन, किसी भी बात का,
हमें है तुम से हर तरह की बात करने की इजाजत।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

3- बिना बात के कभी लड़ना, कभी झगड़ना।
बहस करते रहना और कुछ भी नहीं सुनना।
फिर मेरे गुस्‍सा होने पर खुद मुंह फुला लेना ।
फिर थोड़ी ही देर में पास आकर मुस्‍कुरा देना।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

4- तु मेरी हिम्‍मत है और वो सहारा है ,
जिसको पूरी दुनिया में मैं कह सकूं कि वो हमारा है।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

5- जब कभी लगने लगे, सब खाली-खाली है,
तब समझ लेना, तेरी बगिया का तू ही फूल है और तू ही माली है।
मौसम बदलेंगे और फिर खिल उठेगा तेरा बगीचा।
क्‍योंकि मेरे भाई तू खुद ही एक फूल है।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

brothers day quotes

ब्रदर्स डे विशेज ( Brothers Day Wishes 2025)

1- जब तलाशता हूं मैं कोई सहारा, तो तुझमें ही दिखते हैं सब हमारा
तू मेरा भाई है, तुझ में ही बसता है मेरा जग सारा।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

2- टेशन भी सुकून सा लगता है,
जब दुनिया देती है धोका
मगर साथ हमेशा भाई देता है।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

3- अपनी दुआओं में जो, उसका जिकर करता है
वह भाई ही है, जो खुद से पहले अपनी बहन की फिक्र करता है।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

4- भाई ... बेशक में बड़ी हो गई हूं।
पर भाई तेरा वो बच्‍चों की तरह मेरा ख्‍याल रखना।
मुझे आज भी बहुत अच्‍छा लगता है।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

5- मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे एक प्‍यारा सा भाई,
जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दिया
मुझे तेरा जैसा प्‍यारा सा भाई
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

brothers day wishes

ब्रदर्स डे मैसेज ( Brothers Day Message 2025)

1- जिंदगी भर की एक जिद है मेरी, तांग खींचती रहूंगी तेरी।
तु मेरा भाई कम दोस्‍त ज्‍यादा, तुझमें अकल कम और मुझमें ज्‍यादा है।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

2- केवल भाई का ही रिश्‍ता ऐसा होता है,
जो पिता की तरह डांट सकता है,
मां की तरह दुलार सकता है।
बहन की तरह लड़ सकता है,
और दोस्‍त की तरह हर मुश्किल में खड़ा हो सकता है।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

3- एक दोस्‍त ने दोस्‍त से पूछा तेरा बेस्‍ट फ्रेंड कौन है।
दोनों के ही मुंह से अचानक निकल पड़ा 'मेरा भाई'।
पागल एक वो ही तो होता है, जो हर मुश्किल करता है आसान,
कभी भी नहीं देख सकता है हमको परेशान।

4- दो अक्षर की मौत, तीन अक्षर के जीवन में
ढाई अक्षर का दोस्‍त होता है।
हम जिसे फ्रेंडशिप कहते हैं,
वो असर में ब्रदरहुड होता है।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

5- जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लगता है,
जब भाई कह देता है कि,
तु डर मत मैं हूं न तेरे साथ खड़ा।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

happy brothers day

बहन की तरफ से ब्रदर्स डेशायरी (Brothers Day Shayari from Sister 2025)

1- मेरे भाई जैसा नहीं है दुनिया में कोई और,
जिसकी चर्चा हो हर ओर,
मन में मेरे हैं भइया के लिए बहुत प्‍यार
क्‍योंकि वो है मेरे लिए भगवान का उपहार ।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

2- तू मेरा भाई नहीं है केवल
तेरी साथ रहना है हर पल
यारी है तुझसे सबसे पुरानी
नहीं तो केवल मेरा भाई
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

3- मजाक में कहा था कि तू मेरा कौन लागे,
मेरे दिल से पूछो कि तू मेरी पूरी दुनिया लागे,
नहीं चाहिए कोई और रिश्‍ता,
बस तू नाराज हो मेरे भाई तुझे है मेरे प्‍यार का वास्‍ता।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

4- जिंदगी सिखा रही है इतना,
किसी से न रखो वास्‍ता इतना,
रिश्‍ते सबसे रखो मेरे भाई
मगर बहन से न करो लड़ाई।
हैप्‍पी ब्रदर्स डे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP