भाई दूज पर शायरी और कोट्स भेजना एक एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखाने का तरीका होता है। भारत में त्योहार ही हैं, जो लोगों को एक-दूसरे से रिश्ता बनाए रखने में मदद करते हैं। क्योंकि इस दिन लोग एक दूसरे को शायरी, फोटो और कोट्स भेजकर त्योहार की शुभकामनाएं देते हैं। भाई दूज पर शायरी लोग अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं और स्टेटस में भी लगाना पसंद करते हैं। कई लोग इस दिन अपने भाई और बहन के साथ तस्वीरें भी स्टेटस में लगाते हैं।
अगर आप भी भाई दूज के दिन अपने कजन भाई-बहन, रिश्तेदारों और दोस्तों को विशेष भेजने के लिए कुछ अच्छी शायरी और कोट्स खोज रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आप इन कोट्स को स्टेटस पर भी लगा सकते हैं और मैसेज में भी मिल सकते हैं। भाई दूज पर शायरी वाली तस्वीरें भी आपके अपनों के चेहरे पर मुस्कान ले आएगी।
1- रिमोट की लड़ाई में शामें बीत जाती थी,
लेकिन एक-दूसरे के बिना हर रात लगती अधूरी
जब मां की डांट पड़ते ही हो जाते एक साथ
हंसी-ठिठोली में भूल जाते गम हर बार
भाई दूज की शुभकामनाएं!
2- रिश्तों का ये बंधन कभी टूटे न,
प्यार में कभी कोई कमी छूटे न।
भाई दूज की है तुझे दिल से मुबारक,
Happy Bhai Dooj 2024!
3- दुआओं का ये तोहफा मेरे दिल से कुबूल कर,
हर जन्म तू मेरी बहना बनकर रहे, बस यही ख्वाहिश कर।
भाई दूज की मिठास तेरे जीवन में घुल जाए,
हर खुशी तेरी झोली में चुपके से आ जाए।
इसे भी पढ़ें- Bhai Dooj 2024 Wishes & Quotes in Hindi: भाई दूज के मौके पर इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
4- भाई-बहन की नोक-झोंक निराली,
छोटी-छोटी बातों पर होती जंग भारी।
कभी चॉकलेट पर तो कभी खिलौनों पर लड़ते थे,
जिंदगी की इन दूरियों में आज भी है रिश्तों में मिठास जारी
Happy Bhai Dooj 2024!
5- भाई दूज का ये रिश्ता है बेशकीमती,
हर लम्हा हम साथ निभाएं इसी की है कसम।
तेरे लिए हर राह को रोशन कर दूं,
तेरी हर ख्वाहिश को पूरी कर दूं।
6- सच में खास है ये नोक-झोंक का रस्ता,
हर पल को बनाता है मस्ती का किस्सा।
बचपन से लेकर बड़े होने तक,
भाई-बहन का रिश्ता सदा रहे चहक।
Happy Bhai Dooj 2024!
7- भाई दूज का ये रिश्ता है बेशकीमती,
हर लम्हा हम साथ निभाएं इसी की है कसम।
तेरे लिए हर राह को रोशन कर दूं,
तेरी हर ख्वाहिश को पूरी कर दूं।
इसे भी पढ़ें- Bhai Dooj 2024: भाईदूज पर अपनी बहन को कौन से तोहफे न दें?
8- मेरा और भाई का रिश्ता है बड़ा अनमोल,
बचपन की यादें और बातें हजारों बोल।
लड़ते-झगड़ते फिर मिल जाते हैं,
एक-दूसरे की खुशियों में दिल से मुस्काते हैं।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
9- चाहे छोटी-छोटी बातें हों या बड़े-बड़े सपने,
हर मुश्किल में देता है मेरा भाई साथ
यही तो है भाई-बहन का रिश्ता प्यारा,
दिलों में बसा रहता है हर पल हमारे।
10- छोटी-छोटी बातों पर रूठना-मनाना,
फिर गले लगकर हंसना और मुस्कुराना।
हर त्योहार में खुशियों का संगम,
भाई-बहन का रिश्ता, जैसे रंगों का संगम।
भाई दूज की शुभकामनाएं
11- भाई दूज पर बहन ने लगाया प्रेम का तिलक
बहन का प्यार, जैसे धूप में पेड़ों की सुकून छांव
संग-संग कटे जीवन की राहें,
हर कदम पर एक-दूसरे की मिलती रहे पनाहें।
12- जुदा होकर भी दिल पास रहते हैं,
दूरियों में भी अहसास रहते हैं।
इस रिश्ते की मिठास कभी न हो कम,
भाई-बहन का रिश्ता है सच में अनमोल ग़ज़ब।
Happy Bhai Dooj 2024!
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।