Gudi Padwa Wishes & Quotes 2025: नई उमंग, नया सवेरा और नए साल का आगमन...इन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को दें गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं

Gudi Padwa Wishes 2025: गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र का प्रमुख त्योहार है। ऐसे में यदि आप इस खास पर्व पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इन बधाई संदेशों को भेज सकते हैं।   
Gudi Padwa 2025

Gudi Padwa Wishes 2025: गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र का प्रमुख त्योहार है। ऐसे में यदि आप इस खास पर्व पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इन बधाई संदेशों को भेज सकते हैं।

हर साल महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम से गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाता है। महाराष्ट्रियन लोगों का यह प्रमुख त्योहार है। इसे चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। इसी दिन से नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। ऐसे में यह दिन सभी के लिए नई उम्मीदों और नई खुशियों का प्रतीक होता है। यह फेस्टिवल शुभता, समृद्धि और विजय का पर्व है। इस दिन घरों में गुड़ी (एक विशेष ध्वज) को फहराए जाने का महत्व है। इस दिन घरों में पारंपरिक परिधान पहनने के साथ पूजा-पाठ, और रंगोली आदि बनाए जाने का विशेष महत्व होता है। इसके अलावा गुड़ी पड़वा पर घरों में तरह-तरह के खास पकवान बनते हैं। जिसमें पूरनपोली, श्रीखंड जैसी अन्य मिठाइयां बनती हैं। यह पर्व सभी के जीवन में एक नई ऊर्जा का संदेश लेकर आता है। ऐसे में आप इस खास दिन पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को नीचे दिए गए इन बधाई, संदेशों और शुभकामनाओं के जरिए विश कर सकते हैं।

गुड़ी पड़वा विशेज (Gudi Padwa Wishes 2025)

गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर
सबको मिले खुशियां अपरम्पार,
सभी मनोकामना हो जल्द पूरी,
इसी के साथ गुड़ी पड़वा की ढेरों बधाई !

नववर्ष के मंगल अवसर पर,
सबके जीवन में आए गुड़ जैसी मिठास,
सभी के रिश्तों में बढ़ जाए प्यार का एहसास,
इस खुशहाल मौके पर दें सबको गुड़ी पड़वा की बधाई !

सबके जीवन में नया वर्ष बनकर आए उजाला,
हर किसी की किस्मत का खुल जाए ताला
खुशियां हमेशा बनी रहें,
आप सभी को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं

gudi padwa messages

गुड़ी पड़वा सबके जीवन में भर दे सुख-समृद्धि,
चारों ओर छा जाए खुशियों की बौछार,
सफलता और उन्नति चूमे सबके कदम,
यही है हमारी ओर से आपके लिए मंगल पुकार।
गुड़ी पड़वा की हार्दिक बधाई

गुड़ी पड़वा कोट्स (Gudi Padwa Quotes 2025)

नया उजाला, नई उमंग,
खुशियां झूमे आपके घर-आंगन,
हर किसी के जीवन में भर जाए प्रकाश,
मुबारक हो आपको गुड़ी पड़वा का त्योहार

gudi padwa wishes

गुड़ी की तरह सबसे ऊंचा रहे आपका अभिमान,
नववर्ष पर मिले सबको खुशियों की उड़ान,
झोली में भरें आपके सफलता और समृद्धि अपार
यही है हमारी भगवान से दरकार,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुड़ी पड़वा पर झूम-झूमकर करें नए साल का स्वागत,
नई उमंग, नई तरंग के साथ सबके जीवन में हो खुशियों का आगाज,
साल का हर दिन मन जाए खुशहाल,
दुआ है मंगलमय बीते आपका पूरा साल
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं

आज आया है गुड़ी पड़वा का शुभ दिन,
हर तरफ छाई है खुशियों की बहार,
सपने सपने होंगे साकार
आओ मिलकर मनाएं गुड़ी पड़वा का त्योहार,
शुभ गुड़ी पड़वा

ये भी पढ़ें: जानें क्यों मनाया जाता है गुड़ी पड़वा, क्या है इसका महत्व और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

गुड़ी पड़वा मैसेज (Gudi Padwa Message 2025)

आया है गुड़ी पड़वा का पावन पर्व,
नया सवेरा, नई उमंग, नई तरंग,
सबके परिवार में हो खुशियों का संचार
आपको गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं!

gudi padwa quotes

सूरज की रोशनी की तरह दमके आपका जीवन,
जीवन में आए सबके नई तरंग
हंसी-खुशी बीते सबका जीवन
गुड़ी पड़वा की हार्दिक बधाई

gudi padwa whatsapp messages

नए साल की नई उमंगे,
सबके दिल में हों खुशियां आनंद और जोश ,
बेशुमार खुशियों से भर जाए आपके दिन और रात,
सदा रहे जीवन में सूर्य सा प्रकाश,
हैप्पी गुड़ी पड़वा !

नए साल की नई सफलता,
नया जोश है नया है दिन,
खुशियों से भरी हो हर दिशा,
मुबारक हो आपको गुड़ी पड़वा का पर्व
हैप्पी गुड़ी पड़वा !

गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश (Gudi Padwa ki Hardik Shubhkamnaye)

आया है गुड़ी पड़वा का शुभ त्योहार
खुशियों के बीते सबका हर दिन,
सबके जीवन में हो सुख-समृद्धि और शांति अपार
यही है माता से हमारी पुकार
शुभ गुड़ी पड़वा !

gudi padwa shubhkaman

हर ओर दिखे मधुर स्पंदन,
सबके घर में हो सुख-शांति का आगमन,
मां दुर्गा की बनी रहे कृपा,
आप सभी को नववर्ष का अभिनंदन
गुड़ी पड़वा की ढेरों बधाई !

आया है नया साल और नई उमंग,
अच्छे काम से करें सब नववर्ष का मंगल,
किसी के जीवन में न हो खुशियों की कमी,
हमारी ओर से गुड़ी पड़वा की मंगलमय बधाई

gudi padwa wishes hindi

नए साल पर जलाएं सफलता का दीप,
सबको दें अंधियारा मिटाने की सीख,
आपके जीवन में हर पल खुशियों की बौछार हो,
इस शुभ दिन पर आपके घर मां दुर्गा विराजमान हों
गुड़ी पड़वा की शुभकामना !

ये भी पढ़ें: फूलों से नहीं! इस गुड़ी पड़वा पर घर को नया लुक देने के लिए अपनाएं ये डेकोरेशन आइडियाज, हर कोई करेगा तारीफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP