किसी भी व्यक्ति का नाम एक ऐसा जरूरी सूत्र है जो आपके भविष्य के बारे में कई बातें बता सकता है। किसी का नाम उसके व्यक्तित्व का आइना भी दिखाता है और आपके वर्तमान में भी कई बातों का संकेत देता है।
जब बात नाम की हो रही है तो बच्चे का नाम रखते समय उसके माता -पिता या घर के बड़े उसकी राशि को ध्यान में रखकर ही नाम का पहला अक्षर तय करते हैं और उसी के अनुसार जब नाम रखा जाता है तो ये बच्चे के लिए और उससे जुड़े सभी रिश्तों के लिए बहुत ज्यादा शुभ हो सकता है।
ऐसे ही जब बात लड़कियों के नाम की है तो कुछ अक्षरों से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां न सिर्फ घर में सौभाग्य ला सकती हैं, बल्कि अपने पति के लिए धन लाभ का स्रोत भी बन सकती हैं। ज्योतिष में इस बात का जिक्र होता है कि पति के लिए किस अक्षर के नाम की लड़कियां गुड लक ला सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि किन अक्षरों के नाम की लड़कियां शादी के बाद पति को भी धनवान बना सकती हैं।