मरते हुए Bel के पौधे में जान फूंक सकते हैं ये 5 घरेलू उपाय, हफ्ते भर में ही आ जाएंगी नई पत्तियां

गार्डन में लगे बेल के पौधे की हालत बहुत ज्‍यादा खराब है। सूखते और मरते हुए बेल के पौधे को बचाने के लिए आप भी कुछ आसान उपाय अपना सकती हैं, जो उसे दोबारा से हरा-भरा कर देंगे। 
gardening tips

घर में बेल का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना गया है। मगर इसकी सही देखभाल न की जाए, तो यह बहुत जल्‍दी तर जाता है। अगर आपके घर में भी बेल का पौधा लगा हुआ है और वह सूखता जा रहा है, तो आपको हम कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्‍हें अपना कर आप पौधे को दोबारा से हरा-भरा बना सकती हैं। यह बहुत ही आसान उपाय हैं, जिन्‍हें अपनाने के लिए आपको एक भी रुपये नहीं खर्च करने पड़ेंगे और ज्‍यादा मेहनत भी नहीं लगेगी। तो चलिए इन टिप्‍स को अपना कर अपने मरते हुए बेल के पौधे में दोबारा से जान फूंक दीजिए।

बेल के पौधे के लिए कैसी होनी चाहिए मिट्टी?

बेल की पौधे की मिट्टी हमेशा रेतीली होनी चाहिए। अगर मिट्टी चिकनी है, तो प्‍लांट हमेशा स्‍ट्रेस में रहता है और उसे ठीक से हवा नहीं मिलती है। इसके अलावा आपको अपने प्‍लांट को गरम हवा से बचाना है। इससे बेल के पत्‍ते सूख जाते हैं और उनकी ग्रोथ रुक जाती हैं। इसके साथ ही आपको अपने सॉइल का पीएच लेवल भी चेक करना चाहिए क्‍योंकि बेल के पौधे की मिट्टी का पीएच लेवल 7.5 से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए।

bel ke paudhe ko hara bhara kaise rakhen

बेल के पौधे को कहां रखें कि हमेशा रहे हरा-भरा?

बेल के पौधे को ऐसी जगह पर रखें कि सुबह 11 बजे तक की धूप उसे आराम से मिल सके। ऐसा करने से सॉइल में जरूरी मॉइश्‍चर बना रहेगा और पौधे को ज्‍यादा स्‍ट्रेस भी नहीं होगा। अगर आप ज्‍यादा तेज धूप में इस पौधे को रख देंगी तो मिट्टी से मॉइश्‍चर भी तेजी से खत्‍म हो जाएगा और पौधो को भी स्‍ट्रेस रहेगा। आपको बता दें कि अगर मिट्टी सूख जाती है, तो पत्तियां मुड़ जाती है और इससे पौधे की ग्रोथ में दिक्‍कत आने लग जाती है।

बेल के पौधे को कैसी खाद दें?

हर 15 दिन में एक बार पौधे में गोबर की खाद डालें। बेल के पौधे के लिए गोबर की पुरानी और सड़ी हुई खाद सबसे अच्‍छी होती है। इससे आपके पौधे को सभी प्रकार की न्‍यूट्रिशन मिल जाते हैं। वहीं इससे पौधे की ग्रोथ बहुत अच्‍छी होती है और बरगद की तरह आपके बेल के पौधे में पत्‍ते आ जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-तमाम बीमारियों का रामबाण यह बेल वाला पौधा, बगीचे में इस तरह से फ्री में लगाएं गिलोय प्लांट

बेल के पौधे को कैसे पानी डालें?

बेल के पौधों में सुबह-सुबह पानी डालें। पानी ठंडा होना चाहिए। दरअसल, गर्मियों में तेज धूप के कारण पौधे की जड़े गरम होने लग जाती हैं और इससे पौधा स्‍ट्रेस में आ जाता है। वहीं आप अगर सुबह की जगह दोपहर या शाम को पानी डाल रही हैं, तो इससे भी पौधे की रूट्स सिकुड़ने लग जाता हैं। वैसे आप यदि चाहें तो सुबह 8 बजे पानी देने के बाद शाम को 6 से 7 बजे की बीच एक बार फिर पौधों को पानी दे सकती हैं।

gardening tips hindi

बेल के पौधे को ऐसे फंगस लगने से बचाएं?

इस बात का भी ध्‍यान रखना है कि पौधों में फंगस न लगे। इसके लिए आपको ज्‍यादा कुछ करने की जरूरत नहीं बस घर में रखी छाछ में पानी मिलाएं और एक मग छाछ को हर 15 दिन एक बार मिट्टी में डाल दें। आप इसका छिड़काव पत्‍तों में भी कर सकती हैं। इससे पेड़ पौधों में कीड़े नहीं लगते हैं। नई पत्तियां भी निकलती हैं और पेड़ हरा-भरा रहता है।

इसे जरूर पढ़ें-Gardening Tips: बेल में टोकरी भर-भरकर निकलेंगे करेले, बस जड़ में डाल दें 5 रुपये की यह चीज

तो अगर आपके घर में बेल का पौधा मरता जा रहा है, तो आप भी ऊपर बताए गए उपायों से उसे दोबारा से हरा-भरा बना सकती हैं। उम्‍मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्‍छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्‍स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लए हरजिंगदी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP