How To Increase Guava Production in Plant: कई पौधे ऐसे होते हैं, जो बहुत छोटे होकर भी फल देने लगते हैं। पौधों में लगे फल देखने में बहुत ही अच्छे लगते हैं। ऐसे ही अमरूद के पौधे पर फल लगने लगें, तो बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आप अपने पौधे की अच्छी देखभाल करते हैं, तो केवल 2 साल पुराने पौधे में भी फलों की पैदावार शुरू हो सकती है। बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि खूब देखभाल करने और अलग-अलग तरह की खाद डालने के बाद भी उनके पौधे में फल ही नहीं आ रहे हैं।
अगर आपके पास भी 2-3 साल पुराना अमरूद का पौधा है और उसमें फलों की पैदावार नहीं हो रही है, तो आप माली की बताई कुछ शानदार गार्डनिंग टिप्स को फॉलो करके अपने पौधे में फ्रूट्स को प्रोडक्शन को प्रमोट कर सकते हैं। आइए, माली से जानते हैं छोटे से अमरूद के पौधे में फलों की पैदावार बढ़ाने के लिए मार्च के महीने में क्या करना चाहिए?
ये गार्डनिंग टिप्स आएंगे काम
माली ने बताया कि आप छोटे से 2-3 साल पुराने पौधे से भी अमरूद के फल पा सकते हैं। इसके लिए आपको मार्च के महीने में ही 4 काम करने होंगे। इससे आपका पौधा हेल्दी भी रहेगा और उसमें फल भी आ सकते हैं।
प्रूनिंग करें
फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में आपको अपने अमरूद के पौधे की प्रूनिंग करनी होगी। इससे ब्रांच ज्यादा आएंगे और फूल भी ज्यादा खिलेंगे। इस तरीके से फ्रूटिंग को प्रमोट किया जा सकता है। सूखे हुए पत्तों और एक्ट्रा टहनियों को सावधानी से धारदार कटर की मदद से छांट लें। इससे पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है।
पौधे की रिपॉटिंग करें
पौधे जैसे-जैसे बढ़ने लगता है उसकी जड़ों को फैलने की लिए बड़ी जगह की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही उसे पोषण से भरपूर मिट्टी की भी जरूरत होती है। ऐसे में आपको अपने पौधे को बड़े ग्रो बैग में ट्रांसफर करना होगा। पौधे को गमले से निकालकर उसके नीचे की 2 इंच मिट्टी को काटकर अलग कर लें। साइड्स से भी मिट्टी को अलग कर लें। इसे सावधानी से करें, ताकी पौधे और जड़ों को नुकसान ना हो।
पौधे के लिए नई मिट्टी तैयार करें
अब इस पौधे को एक नए ग्रो बैग में लगाएं। आपका ग्रो बैग जितना बड़ा होगा, उतना ही अच्छा होगा। इसके लिए पहले ग्रो बैग में पहले सूखे पत्ते और घास की एक लेयर बिछाएं। अब 1 बाल्टी मिट्टी, आधी बाल्टी बर्मीकंपोस्ट और आधी बाल्टी कोकोपीट को अच्छे से मिक्स करके ग्रो बैग में आधा मिश्रण डालें। अब पौधा लगाकर बाकी मिट्टी ऊपर से डालें।
डालें ये देसी खास
इसके बाद मिट्टी में 2 इंच की गुड़ाई करके इसमें 2 मुट्ठी नीम खली और 2 मुट्ठी बोन मील डाल दें। अब पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां उसे सुबह की फ्रेश धूप मिल सके। इसके बाद, आधी बाल्टी पानी में 1 ग्राम ह्यूमिक एसिड डालें। इस मिश्रण को पौधे में डाल दें।
यह भी देखें- मिट्टी में इस तरह दबा दें अमरूद का कटा हुआ टुकड़ा, एक से ही निकल आएंगे कई पौधे...जानें टेक्निक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Freepik/canva
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों