Toilet Seat Stain Removal Hacks: हेल्दी रहने के लिए खानपान के साथ साफ-सफाई की खास जरूरत होती है। हम सभी रोजाना अपने घर की क्लीनिंग करते हैं। लेकिन इसके बावजूद हमारे घर में कई ऐसी जगहें होती है, जिसे अमूमन हफ्ते या 15 दिन के अंतराल पर साफ किया जाता है। इसमें रोजाना इस्तेमाल होने वाला बाथरूम और टॉयलेट रुम है। अब ऐसे में इन्हें अगर आप एक दिन के बाद साफ नहीं करते हैं, तो सीट पर दाग और बदबू की समस्या होने लगती है। यहां तक की कई बार इस वजह से सेहत संबंधी परेशानी होने लगती है। इससे बचने के लिए लोग स्टेन हटाने के लिए बाजार से केमिकल वाले क्लीनर खरीद कर लाते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि आप घरेलू और आसान उपाय अपनाकर भी टॉयलेट सीट पर लगने वाले दाग को साफ कर सकती हैं। चलिए बताते हैं, कि वह तरीका क्या है और किस तरह से दाग हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
स्टेन हटाने का आसान और सरल तरीका
मिनटों में टॉयलेट सीट को फिर से चमकदार बनाने के लिए आप 10 रुपये का बेकिंग सोडा, फिटकरी और सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा और सिरका दोनों ही प्राकृतिक क्लीनिंग एजेंट हैं, जो दागों को प्रभावी तरीके से घोलते हैं और सीट को बिना किसी नुकसान के चमकदार बना देते हैं। बेकिंग सोडा को दाग वाले हिस्से पर डालें और फिर सिरका छिड़कें। अब इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें और फिर एक सफाई ब्रश से हल्का सा स्क्रब करें। कुछ ही मिनटों में दाग गायब हो जाएंगे और टॉयलेट सीट चमकदार हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें-बिजी शेड्यूल में भी इस आसान ट्रिक से हर रोज चमकता रख सकते हैं बाथरूम का फर्श
कैसे करें इस्तेमाल?
- यूरिन और पीले स्टेन को हटाने के लिए दाग वाली जगहों पर बेकिंग सोडा और फिटकरी का पेस्ट बना लें।
- इसके बाद इस पाउडर को दाग वाली जगह पर छिड़क कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब पाउडर के ऊपर सफेद सिरके को बोतल में भरकर स्प्रे करें।
- इसके बाद दोबारा से इसे कम से कम 15-30 मिनट तक लगा रहने दें।
- फिर दागों को अच्छे को हटाने के लिए ब्रश की मदद से रगड़ते हुए हटाएं।
- आखिर में साफ पानी से धुलें।
फिनाइल की गोली में मिलाएं यह चीज दूर होगी बदबू
अगर आप टॉयलेट से आने वाली बदबू को हटाना चाहते हैं और फिनाइल की गोली के साथ आप नींबू और ट्री ट्री ऑयल मिलाकर फ्रेशनर बना सकती हैं। यहां कुछ उपयोगी चीजें हैं, जिन्हें आप फिनायल की गोली में मिला सकते हैं।
फ्रेशनर बनाने के लिए गोलियों को पीसकर उसमें नींबू का रस और ट्री-ट्री ऑयल मिलाकर पेस्ट बनाकर छोटी-छोटी गोलियां बना सकती हैं। नींबू में प्राकृतिक एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो बाथरूम को फ्रेश खुशबू से भर सकता है। इसके लिए फिनायल की गोली में 1-2 चम्मच नींबू का रस और ट्री ट्री ऑयल की 3-4 बूंद मिलाकर हल्का गीला पेस्ट बनाएं। इसके बाद आप गोलियां बनाकर इन्हें पंखे में हवा में सुखाकर बाथरूम में रखें।
इसे भी पढ़ें-नींबू रस और छिलके के इस हैक से टॉयलेट की बदबू को कर सकती हैं दूर, नहीं पड़ेगी एयर फ्रेशनर की जरूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों