बहू की हत्या कर ससुरालवालों ने पहले घर के बाहर दफनाया, फिर बनाई प्रेमी के साथ भागने की झूठी कहानी...क्या ये नहीं है मेघालय मर्डर केस जैसा खौफनाक क्राइम?

Faridabad Man Killed Wife News: फरीदाबाद में एक महिला को उसके पति ने मारकर घर के सामने ही दफना दिया। हत्या के 2 महीने बाद महिला का शव मिला, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। क्या यह मामला राजा रघुवंशी की मौत जैसा ही भयावह नहीं है? आखिर क्यों महिलाओं के साथ ऐसे अत्याचार आम होते जा रहे हैं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-23, 16:56 IST
Faridabad Man Killed Wife News

Faridabad Man Killed Wife and Covered Dead Body trench with Plastic: देशभर में इन दिनों राजा रघुवंशी की हत्या का मामला काफी गरम है। इसी बीच एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, लेकिन लोग इसकी चर्चा नहीं कर रहे हैं। हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला पिछले 2 महीनों से अपने घर से गायब थी, जिसका शव उसके खुद के घर के बाहर एक गड्ढे में मिला। एक महिला 2 महीनों तक अपने ही घर के बाहर दफ्न थी और कानों-कान इस बात की भनक किसी को नहीं लगी।

एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद की तनु नाम की महिला के ससुर ने गला दबाकर उसकी हत्या की और परिवार के साथ मिलकर उसे घर के बाहर एक गड्ढे में दफना दिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला की लाश मिली। इस मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। आखिर महिलाओं को साथ इस तरह के अपराध इतने आम क्यों हो चुके हैं? एक महिला के साथ इस तरह का क्रूर मामला होने पर भी उसे हाइलाइट नहीं किया जाता। जिस तरह से राजा रघुवंशी के मामले को हवा मिली, उसी तरह से इस मामले को इतना अनदेखा क्यों किया गया?

पहले मारा फिर बनाई झूठी कहानी

तनु को मारने के बाद उसके ससुरालवालों ने हर जगह यह खबर फैला दी कि वह अपने किसी प्रेमी के साथ भाग गई है। अधिकतर लोगों ने इस बात को सच मान लिया। अक्सर अचानक किसी महिला के गायब होने पर उस पर इसी तरह के आरोप लगाकर उसे बदनाम कर दिया जाता है। कोई भी इस बात का पता लगाने की कोशिश नहीं करता कि आखिर वह गई कहां और उसके साथ क्या हुआ? ऐसे में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को और हवा मिल जाती है। तनु के मामले में उसके माता-पिता ने उसके ससुरालवालों की झूठी थ्योरी पर विश्वास नहीं किया और पूरे मामले में बेटी का पता लगाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया।

महिलाओं से जुड़े अपराध हो रहे हैं आम

First he killed and then he made up a false story

सोसाइटी के लिए महिलाओं से जुड़े अपराध काफी आम होते जा रहे हैं। जहां राजा रघुवंशी के लिए लोगों ने सहानुभूती दिखाई, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के साथ इस तरह के अपराध होने पर लोग उन पर ही सवाल खड़े करते हैं। अगर महिला के साथ रेप हुआ है, तो "जरूर उसने छोटे कपड़े पहने होंगे...रात में निकलना जरूरी था क्या?" इस तरह की बातें सुनने की मिलती हैं। वहीं, अगर किसी महिला की हत्या हो जाए, तो लोग उसे एक आम खबर समझकर आगे बढ़ जाते हैं। आखिर कब तक सोसाइटी की सोच ऐसी ही रहेगी? क्या ये मेघालय मर्डर केस जैसा खौफनाक क्राइम नहीं है?

दहेज के लिए हत्या की आशंका

Suspected of murder for dowry

समाचार एजेंसी पीटीआई ने शनिवार को एक अधिकारी के हवाले से बताया कि तनु के ससुर ने कबूल कर लिया है कि उसी ने बहू का गला घोंटकर उसकी हत्या की। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तनु के ससुर भूप सिंह ने कहा कि उसने बहू की हत्याउसके आए दिन के कलेश के कारण की। वहीं, ये एंगल भी सामने आ रहा है कि तनु की हत्या दहेज की मांग पूरी ना करने के चलते की गई है। क्या घर में कलह-कलेश होने पर एक महिला को मौत की सजा देना जायज है? कब तक दहेज की आंच पर लड़कियों को जलाया जाएगा? आज के इस मॉर्डन कहे जाने वाले दौर में भी दहेज ना दे पाने के चलते हत्याएं होना, समाज पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है? इस पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट में जरूर बताएं?

यह भी देखें- हर किसी को पता होने चाहिए ये 5 बेसिक कानून, रोजमर्रा की जिंदगी में आते हैं बहुत काम...धोखाधड़ी पर लगती है लगाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP