herzindagi
Bollywood stars  engineers and after actor actress life

बॉलीवुड में आने से पहले ये फ़िल्मी स्टार्स रह चुके हैं इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स

बॉलीवुड में आपको ऐसे कई स्टार्स मिल जाएंगे जो फ़िल्मी दुनियां में कदम रखने से पहले इंजीनियरिंग के स्टूडेंट भी रह चुके हैं। तापसी पन्नू, अमीषा पटेल, कृति सैनन इसी लीस्ट में शामिल हैं।  
Editorial
Updated:- 2020-07-06, 14:12 IST

बॉलीवुड में आपको ऐसे कई स्टार्स मिल जायेंगे जो अच्छे खासे पढ़े-लिखे हैं। कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जो इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अपने करियर में एक अलग ही राह पर चल पड़े और आज फ़िल्मी दुनिया में नाम कमा रहे हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले इंजीनियर भी रह चुके हैं। इनमें ऐसे कई नाम हैं जिनके बारे में शायद आपको भी अंदाजा न हो क्योंकि, ये न सिर्फ हाइली क्वॉलिफिएस स्टार्स हैं बल्कि, पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में-

तापसी पन्नू

tapsee pannu  engineers and after actor actress inside

तापसी पन्नू बॉलीवुड में आज जानी-मानी और बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। हाल में उनकी फिल्म "थप्पड़" दर्शकों को खूब भाई थी। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि तापसी एक्ट्रेस बनने से पहले इंजीनियरिंग की स्टूडेंट रह चुकी हैं। जी हां, तापसी ने दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी कॉलेज से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की है। कॉलेज के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। इस दौरान ही उन्हें फिल्म ऑफर भी हुई जिसके बाद वो फ़िल्मी दुनिया में आ गयीं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ सारा अली ही नहीं, इन बॉलीवुड एक्‍ट्रेस के बच्‍चे भी दिखते है बिल्‍कुल उनकी तरह

आर.माधवन

r madhwan engineers and after actor actress inside

आर.माधवन शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छे थे। माधवन के माता-पिता चाहते थे कि वह इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री लें और एक बेहतर ज़िन्दगी गुज़ारे। माधवन भी कभी अभिनेता नहीं बनना चाहते थे, वह एक आर्मी ऑफिसर बनने की चाह रखते थे। लेकिन, धीरे-धीरे फ़िल्मी दुनियां के तरफ उनका झुकाव होता गया। साल 1990 में माधवन ने सबसे पहले टीवी की ओर रुख किया और "तोल मोल के बोल" नाम के शो को होस्ट किया। उसके बाद टीवी पर काम करने का सिलसिला जैसे चल पड़ा। हिंदी फिल्मों में वह सबसे पहले 'इस रात की सुबह नहीं' नामक फिल्म में एक छोटे से किरदार में साल 1996 में नज़र आये और साल 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद माधवन रंग दे बसंती, 3 ईडियट्स जैसे कई कामयाब फिल्मों में अहम किरदारों में दिखे।

यह विडियो भी देखें

कृति सैनन

Bollywood stars  engineers and after actor actress inside

बॉलीवुड फिल्म "हीरोपंति" से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस कृति सैनन भी इंजीनियरिंग की स्टूडेंट रह चुकी हैं। दिल्ली में पली-बड़ी कृति सैनन ने इंजीनियरिंग कॉलेज, इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नॉलजी कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन से डिग्री हासिल की है। इसके बाद कृति ने मॉडलिंग से शुरुआत करते हुए 2012 में पहली बार तेलगु फिल्म में काम किया। उसके बाद बॉलीवुड में टाइगर श्रोफ के साथ फिल्म हीरोपंति में कृति सैनन ने डेब्यू किया।

 

अमीषा पटेल

amisha patel  engineers and after actor actress inside

फिल्म 'कहो न प्यार' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी इंजीनियरिंग कर चुकी हैं। अमीषा ने यूएस जाकर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन, कुछ साल बाद इस कोर्स को छोड़ कर अमीषा ने इकॉनमिक्स को चुना और अपनी ग्रैजुएशन पूरी की। ग्रैजुएशन पूरी करने के बाद ही अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो न प्यार हैं' में ऋतिक रोशन के साथ डेब्यू किया।

इसे भी पढ़ें: Celebrity Flop Sisters: 5 हिट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की 5 फ्लॉप स्टिर्स, जानें इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

 


कार्तिक आर्यन

kartik aryan  engineers and after actor actress inside

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' का वो dialogue लगभग हर किसी को याद होगा, जहां कार्तिक आर्यन बिना सांस लिए 5 से 6 मिनट का लम्बा मोनोलॉग एक सांस में ही बोल जाते हैं। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि कार्तिक के मम्मी-पापा चाहते थे कि कार्तिक एक अच्छे इंजीनियर या डॉक्टर बनें। उनके मम्मी-पापा चाहते थे कि कार्तिक पढाई-लिखाई में ध्यान दे लेकिन, कार्तिक को कुछ और करना था। मुंबई के डी. वाय पाटिल मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद कार्तिक क्लास अटेंड करने की बजाय मुंबई में घूमकर फिल्म ऑडिशन देते थे, और तब जा के उन्हें फिल्म 'प्यार का पंचनामा' मिली। उसे बाद फिर उन्होंने पढ़ाई की ओर मुड़ कर नहीं देखा।

ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में यहीं स्टार्स हैं जिन्होंने इंजीनियरिंग किया और बाद में फिल्मों में आ गए। ऐसे और भी कई स्टार्स हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग या कुछ अन्य विषय में डिग्री हासिल की लेकिन, बाद में फिल्मों में आ गए। 

ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें हमारे फेसबुक पेज पर ज़रूर बताइयेगा। ऐसी ही और अनसुनी कहानियां पढ़ने के लिए जुड़े रहे हरज़िन्दगी के साथ। 

Image Credit:(@taapsee,kritisanon,kartikaaryan,actormaddy) 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।