ईद उल अजहा, जिसे आम बोलचाल में बकरीद भी कहा जाता है। यह इस्लाम धर्म का एक बेहद खास और अहम त्योहार है। यह त्योहार सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि ईमानदारी और आजमाइश की भी बड़ी मिसाल है। इस दिन की शुरुआत होती है नमाज-ए-ईद से की जाती है। इसके बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलते हैं और मुबारकबाद देते हैं। प्यार मोहब्बत के साथ एक-दूसरे के घर जाकर इस्लामिक रिवाज को आगे बढ़ाते हैं। अगर आप अपने करीबियों और दोस्तों से दूर हैं, तो आप इस खास मौके पर अपनी दुआएं और मुबारकबाद भेजकर उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं। इसके लिए हम आपके लिए लाएं हैं कुछ बेहतरीन ईद मुबारक विशेज और कोट्स।
ईद उल अजहा मुबारक विशेज (Eid ul Adha Mubarak Wishes 2025)
ईद मुबारक!
खुदा करे आपकी हर दुआ कबूल हो,
आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो,
ईद के इस मुबारक मौके पर,
आप और आपके अजीज को ढेरों खुशियां मिलें।
इसे जरूर पढ़ें-Eid al-Adha Mubarak Shayari 2025: हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा, मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा... इस ईद अपनों को इन शायरी से दें बधाई
बकरीद की दिल से मुबारकबाद!
अल्लाह आपकी कुर्बानी को कबूल फरमाए,
और आपको और आपके परिवार को ढेरों खुशियां अता करे।
ईद उल अजहा मुबारक!
इस पाक दिन पर दुआ है कि
आपकी जिंदगी ईमान, प्यार और सुकून से भर जाए।
ईद पर दुआ है मेरी यह,
जिंदगी भरी हो खुशियों से तेरी यह।
बकरीद की ढेर सारी मुबारकबाद!
ईद उल अजहा मुबारक कोट्स (Eid ul Adha Mubarak Quotes 2025)
ईद की रौशनी आपके दिलों को रोशन करे,
और आपकी जिंदगी में मोहब्बत और बरकत लाए।
ईद उल अजहा मुबारक!
आज की रात बहुत खास है,
अल्लाह से मांगी हर दुआ कबूल हो जाए।
बकरीद की बहुत बहुत मुबारकबाद!
ईद सिर्फ त्योहार नहीं, एक जज्बात है,
कुर्बानी का, मोहब्बत का और इंसानियत का,अल्लाह आपकी कुर्बानी कबूल फरमाए,
Eid ul Adha Mubarak!
सच्चे दिल से दी गई कुर्बानी,
अल्लाह के सबसे करीब होती है।
Eid ul Adha Mubarak 2025!
बकरीद है मोहब्बत और कुर्बानी का पैगाम,
खुदा से जुड़ने का हसीन एहसास।
ईद मुबारक!
ईद उल अजहा मुबारक मैसेज (Eid al Adha Mubarak Message 2025)
कुर्बानी का ये दिन है सबसे प्यारा,
है खुदा की रहमत का सहारा।
दुआ है यही हर दिन मिले आपको खुशहाली,
ईद मुबारक हो आपको दिल से मेरी प्यारी!
चांदनी सी रोशनी हो आपकी हर शाम,
दुआ है खुदा से ना हो कोई भी गम।
हर कुर्बानी कबूल हो जाए आपकी,
ईद मुबारक हो आपको दिल से हरदम!
खुशबू बनके महकता रहे आपका वजूद,
फूल बनकर खिले आपकी हर एक बात।
कुर्बानी का जज्बा रहे सदा कायम,
ईद उल अजहा लाए हर दिल में बरकतें साथ!
ना पैसा चाहिए, ना शोहरत की आरज़ू,
हमें तो चाहिए बस खुदा की कुबूल दुआ।
कुर्बानी का सच्चा जज़्बा रहे दिलों में,
और हर ईद लाए सुकून की हवा।
कुर्बानी का पैगाम है ईद उल अजहा,
हर रूह तक पहुंचे खुदा की रजा।
मुबारक हो आपको ये पाक दिन,
दुआओं से भर जाए आपकी हर दुआ।
इसे जरूर पढ़ें-Eid Mubarak Wishes & Quotes 2025: ईद की रौनक में लगेंगे चार चांद, जब दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजेंगे ये खूबसूरत पैगाम
बकरीद विशेज (Bakrid Wishes 2025)
इस बकरीद पर खुदा से दुआ है हमारी,
आपके घर हमेशा भरी रहे खुशहाली,
हर कुर्बानी कबूल हो और हर दिल रोशन रहे।
ईद उल अजहा मुबारक!
बकरीद आए सैकड़ों खुशियां लेकर,
हर तमन्ना आपकी पूरी हो इस पर्व पर।
आपको और आपके परिवार को
ईद उल अजहा की ढेरों शुभकामनाएं!
कुर्बानी का जज्बा रहे दिलों में कायम,
मिले इंसानियत को एक नया पैगाम।
बकरीद की ढेर सारी मुबारकबाद!
बकरीद की कुर्बानी नहीं जाएगी खाली,
अल्लाह करे भर जाए आपकी झोली।
बकरीद की ढेर सारी मुबारकबाद!
इन मैसेज और संदेश से आप अपनों से प्यार का इजहार कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों