How To Get Rid Of Ants Naturally:गर्मी हो या बरसात चींटियों का घर में अगर एक बार शुरू हो जाता है, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारे घरों में एक बिन-बुलाए मेहमान चींटियां डेरा जमा लेती है। लेकिन इनका तुरंत समाधान न निकाला जाए, तो जरा सी लापरवाही उनकी लंबी कतार पूरे घर में फैल जाती है। किचन में रखी मिठाई हो या खाने का बर्तन, हर जगह ये घुस जाती हैं। हालांकि ये सिर्फ खाने-पीने की चीजों तक ही सीमित नहीं रहती है बल्कि बिस्तर, कपड़े और अलमारियों में पहुंच कर उसके अंदर घूमने लगती हैं। ऐसे में अगर ध्यान न रखा जाए, तो चींटियां कपड़े पहनते और बिस्तर पर बैठते ही काटने लगती हैं। अब ऐसे में मम्मियां बिस्तर निकालकर उन्हें छिटकना शुरू करती हैं। साथ ही बाजार से चींटियों को मारने वाली दवाइयां लेकर आती हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर इससे छुटकारा पा सकती हैं।
इस लेख में आज हम आपको चींटियों को बिना मारे कैसे घर से बाहर निकाल सकते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
घर में चींटियां क्यों आती हैं?
वैसे तो हम सभी अपने घर की रोजाना साफ-सफाई करते हैं। लेकिन इसके बाद भी किचन या कमरे की दीवार के किनारे घूमती हुई चींटियां दिख जाती हैं। अब ऐसे में मन में सवाल आता है कि आखिर चींटियां क्यों आ रही हैं। बता दें कि अगर खाना या मिठाई, बिस्किट या फिर अन्य चीज का कोई छोटा सा भी टुकड़ा खुला या गिरा हुआ दिख गया, तो चींटियां अपना झुंड लेकर वहां पहुंच जाती है। इसके अलावा नमी और लीक पाइप या पौधों के पास की नमी चींटियों को आकर्षित करती है। अब ऐसे में कोशिश करें कि इन जगहों पर सही करें। अगर एक बार कोई एक चींटी आ गई हैं, तो उसके पीछे चींटियों की फौज आ धमकती है। इस स्थिति में इन्हें बाहर निकाल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
इसे भी पढ़ें-मंदिर में रखी इस एक सफेद चीज से दूर करें घर में इधर-उधर घूम रहीं चीटियां, बाजार से नहीं खरीदनी पड़ेगी दवा
चींटियों से छुटकारा कैसे पाएं?
- चींटियां फेरोमोन केमिकल छोड़ती हुए ट्रेल से रास्ता बनाती हैं। इस ट्रेल को मिटाने के लिए आप खिड़की, दरवाजे, कोनों और जहां चींटियां दिखें। उस स्थान पर विनेगर और पानी को बराबरा मात्रा में मिलाकर तैयार घोल का छिड़काव करें।
- घर में मौजूद पुदीने के पत्ते को पीसकर इससे तैयार पेस्ट को पानी में मिक्स करके कमरे के हर एक कोने में छिड़क सकती हैं। इस तरीके को अपनाकर आप चींटियों को बिना मारे घर से बाहर कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आफके पास टी ट्री ऑयल, पेपरमिंट ऑयल, यूकेलिप्टस या लैवेंडर ऑयल जैसे एसेंशियल ऑयल हैं, तो इसे आधे गिलास में मिक्स करके छिड़काव कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-घर में इधर-उधर घूमने लगे हैं छिपकली के छोटे-छोटे बच्चे, यह 10 रुपये का नुस्खा करेगा मदद...दूर-दूर तक नहीं आएगी नजर
- आमतौर पर हम सभी के रसोई घर में नींबू देखने को मिल जाता है। आपको बता दें कि नींबू के रस का इस्तेमाल आप चींटियों को भगाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए केवल इसके रस को निकाल एक कटोरी में लें। अब इसमे पानी की 15-20 बूंद मिलाकर बोतल में भरें। इसके बाद इसे पूरे घर में छिड़के खासतौर से दीवार और फर्श के किनारे पर।
- किचन में रखे कॉफी और दालचीनी पाउडर को मिक्स करके चींटियों को दूर रखने वाला मिश्रण बनाकर तैयार कर सकती हैं। इन दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर बनाएं। अब इस पाउडर को छिड़कते हुए दीवार के किनारे और किचन में मोटी रेखा बनाएं।
- बेकिंग सोडा और पीसी चीनी का पेस्ट बनाकर इसे गीला करके चाक की तरह बनाकर इसे धूप में सुखाएं। अब तैयार चाक स्टिक से जहां पर चींटियां हैं, वहां पर खींचे। ऐसा करने से चींटियों का प्रभाव कम हो सकता है।
- चींटियों की रेल को रोकने के लिए आप लाल मिर्च पाउडर वाला उपाय अपना सकती हैं। इसके लिए लाल मिर्च पाउडर को उस जगह पर छिड़कें, जहां से चींटियां आ रही है। इसकी तेज गंध इन्हें घर से दूर रखने का काम करता
- है।
- चींटियो को भगाने के लिए आप नींबू के स्लाइस और लौंग वाला उपाय अपना सकती हैं। इसके लिए नींबू के स्लाइस में 4-5 लौंग फंसा दें। अब इन स्लाइस को दरवाजों और खिड़कियों के पास रखें जहां चींटियां आती हैं। बता दें कि चींटियों को नींबू और लौंग की तेज महक पसंद नहीं होती, जिससे वे दूर भाग जाती हैं।
- चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है,जो चींटियों को दूर भगाने का काम करता है। चॉक की मदद से दरवाजों और खिड़कियों के पास या रास्ते में एक मोटी रेखा खींच दें। इससे चींटियां घर के अंदर नहीं आएंगी।
- चींटियों को दूर करने के लिए आप सफेद नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए जहां-जहां पर चींटियों का ज्यादा आतंक देखने को मिलता है, वहां पर नमक की एक मोटी या पलती रेखा खींच दें। ऐसा करके आप इनसे छुटकारा पा सकती हैं। इसके अलावा आप टेलकम पाउडर वाला ट्रिक भी अपना सकती हैं। इसके लिए पाउडर को उस जगह पर छिड़के जहां चींटियां आती हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या आपके घर की दीवारों पर चींटियों ने लगा ली है लाइन? 5 रुपये वाले इस हैक से दिखाएं बाहर का रास्ता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों