Khana Khane Ke Tarike Se Jane Personality: ज्योतिष में कई तरह से व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है। इन्हीं में से एक तरीका है खाना खाने का अंदाज। यानी कि किसी के खाना खाने के तरीके से आप उसकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कम खाने वाले लोग
जो लोग कम खाना खाते हैं या ज्यादा खाने का लालच नहीं रखते हैं वह लोग नियंत्रण में रहना बखूबी जानते हैं। कम खाना खाने वाले लोग अपने विचारों और भावनाओं को कंट्रोल करना जानते हैं। ऐसे लोग अपने गुस्से (गुस्से पर काबू पाने के ज्योतिष उपाय) पर भी आसानी से काबू पा जाते हैं।
जल्दी खाने वाले लोग
जिन लोगों को जल्दी-जल्दी खाना खाने की आदत होती है वह बहुत ही बेसब्र होते हैं। जल्दी-जल्दी खाना खाना एक अच्छी आदत है लेकिन ठीक से खाने को समय न देना अन्न का अपमान होता है। बहराल, ऐसे लोग महत्वकांशी भी बहुत होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:ज्योतिष की इन आसान ट्रिक्स से पकड़ें सामने वाले का झूठ
धीरे खाने वाले लोग
जिन लोगों को धीरे-धीरे खाना खाने (खाना खाने से वास्तु टिप्स) की आदत होती है उनमें सब्र बहुत होता है। धीरे-धीरे खाने वाले लोग सोच-समझकर फैसला करते हैं और गलती करने से बचते हैं। ऐसे लोग मेहनती होते हैं और सरल जीवन जीने में विश्वास रखते हैं।
हर वक्त खाने वाले लोग
जिन लोगों को हर वक्त या हर थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ न कुछ खाने की आदत होती है वो लोग बहुत मस्तीखोर होते हैं और जीवन को खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं। ऐसे लोग जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को भी बड़ा बना देते हैं।
सलीके से खाने वाले लोग
जिन लोगों को बहुत अदब और सलीके से खाने की आदत होती है वह जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते और हर काम को पूरा करके ही दम लेते हैं। सलीके से खाने वाले लोग बहुत ही रोमांचक जीवन जीते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:आखिर गंगा में ही क्यों बहाई जाती हैं अस्थियां?
खास खाने वाले लोग
कुछ लोगों को आदत होती है कि उन्हें खाने में कुछ विशेष यानी कि खास चाहिए। कुछ अलग टेस्ट करने के लिए ऐसे लोग बेकरार रहते हैं। इस तरह के लोगों के स्वभाव में चिंता बहुत होती है। साथ ही, ये बेबाकी से भी बोलने वाले होते हैं।
मीठा खाने वाले लोग
जिन लोगों को मीठा खाना बहुत पसंद होता है ऐसे लोग हमेशा दूसरों की पसंद, दूसरों की प्रसन्नता और दूसरों के हितों को आगे रख कर चलते हैं ऐसे लोग स्वभाव से बहुत शांत होते हैं और धैर्यवान होते हैं।
तो इस तरह से खाना खाने का तरीका बताता है व्यक्ति की पर्सनैलिटी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों