Tips to Remove Fevicol Stains: कपड़े पर लग गया है फेविकोल का दाग, तो इन टिप्स की मदद से ऐसे करें इसे साफ

कपड़ों पर अक्सर कॉफी या फिर खाने के दाग लग जाते हैं लेकिन ऐसे में अगर फेविकोल के दाग लग जाए तो इन्हें आप यहां बताए गए तरीके से साफ कर सकती हैं।

easy ways to remove fevicol stains
easy ways to remove fevicol stains

Easy Tips To Remove Fevicol stain: अक्सर ऐसा होता है कि हमारे कपड़ों पर अलग-अलग तरह के दाग लग जाते हैं। कुछ दाग ऐसे होते हैं जो एक बार की सफाई में निकल जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे होते हैं जिनको साफ करने के लिए हम कई तरह के तरीके ट्राई करते हैं लेकिन उन्हें साफ नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही फेविकोल का दाग होता है, जो आसानी से नहीं निकलता। ऐसे में आपको ट्राई करने चाहिए ये तरीके। इनसे आप कपड़ों पर लगे फेविकोल के दाग को आसानी से साफ कर सकती हैं।

कपड़े पर लगे हुए एक्स्ट्रा फेविकोल को हटाएं (Scrape Off Excess Glue)

Fevicol stain

सबसे पहले आपको कपड़े पर लगे एक्स्ट्रा ग्लू को हटाना है। इसके लिए आप घर पर रखे चाकू या फिर बेकार क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि हल्के हाथों से इसे हटाएं वरना कपड़ा खराब हो सकता है।

कपड़े को पानी में भिगोएं (Pre Treat The Stain)

जब आप कपड़े में से एक्स्ट्रा फेविकोल हटा लेंगे, तो इसके बाद आपको उस कपड़े को हल्के गुनगुने पानी में डिटर्जेंट (कपड़ों पर लगे खून के दाग हटाएं) डालकर भिगोकर रखना है। करीब 15 से 20 मिनट इसे ऐसे ही भीगे रहने दें। इसके बाद हल्के हाथों से फेविकोल लगी जगह को रब करें और साफ करने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें: Stain Removal: इन हैक्स की मदद से रंगीन कपड़ों पर लगे दाग को हटाएं

ठंडे पानी से साफ करें कपड़ा

clean clothes

जब आप इसे अच्छे से गुनगुने पानी में साफ कर लेंगे, तो इसके बाद आपको ठंडे पानी से इसे साफ कर लेना है। इसके बाद आप चाहे तो वॉशिंग मशीन (पसीने के दाग हटाने का तरीका) में डालकर भी इसे साफ कर सकती हैं। वरना आप इसके लिए सिरका या फिर गर्म पानी में नमक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे भी फेविकोल का दाग आसानी से साफ हो जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप किसी भी तरह के दाग को कपड़े से हटाएं तो उसे ज्यादा तेज न रगड़े। इससे कपड़ा खराब हो जाएगा।
  • दाग लगे कपड़े को तुरंत साफ करें वरना वो और पक्का हो जाएगा।
  • इसे मशीन में धोने से पहले हाथों से साफ करने की कोशिश करें।

इन टिप्स की मदद से आपके कपड़े पर लगे फेविकोल का दाग साफ हो जाएगा। इसके बाद आप दोबारा उस कपड़े को इस्तेमाल कर पाएंगी।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP