Home Cooling Tips Without Electricity: इन दिनों होने वाली भीषण गर्मी न केवल लोगों को परेशान कर रखा है। घर से बाहर निकलते ही ऐसा लगता है मानो किसी ने आग की लपटों में झोंक दिया है। भारत में आधी रात के समय बिजली जाना एक आम बात है। लेकिन इस समय पड़ने वाली गर्मी के बीच अगर एक सेकंड के लिए भी पंखा, एसी या कूलर बंद होता है तो कमरे का तापमान बढ़ने में समय नहीं लगता है। अब ऐसे में न केवल शरीर पसीने से भीगता है बल्कि रात की नींद भी खराब हो जाती है। उमस भरी इस गर्मी में बिना बिजली पंखा के एक मिनट बिताना मुश्किल लगने लगता है। अक्सर लोग ऐसे में परेशान होकर हाथ में पंखा लेकर किसी खुले स्थान पर टहलते हुए बिजली आने का इंतजार करते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि करवट बदलते-बदलते सुबह हो जाती है। लेकिन बिजली का कहीं नामोनिशान नहीं होता है।
लेकिन आपको बता दें कि रात के समय बिजली चले जाने पर आप परेशान होने के बजाय कुछ तरीकों को अपनाकर कमरे को ठंडा रख सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको भीषण गर्मी में भी आपके कमरे को कूल-कूल रख सकता है।
बिजली जाने पर कैसे बनाएं कमरे को ठंडा? (How To Keep House Cool In Summer Naturally)
छत पर डालें पानी
कमरे को ठंडा बनाए रखने में पहले के समय में लोग छत पर पानी डालकर धुलते थे। दिन में सूरज की किरणें छत को तपा देती है, जिसके कारण कमरे में उमस और गर्मी का एहसास होने लगता है। ऐसे में आप बिजली जाने पर आप कमरे को ठंडा बनाने के लिए छत पर 6-7 बाल्टी पानी डालें। इसके अलावा छत की तपन को कम करने के लिए टीन शेड या हरे रंगे के मोटे कपड़े से छाया कर सकती हैं। इस तरीके को अपनाकर कमरे को ठंडा रख सकती हैं।
गीली चादर या तौलिया का इस्तेमाल
बिजली जाने के बाद होने वाली गर्मी से बचने के लिए आप गीली चादर वाला तरीका अपना सकती हैं। इसके लिए मोटी तौलिया या चादर को पानी में 10 मिनट भिगोकर निकालकर हल्के हाथ से निचोड़कर खिड़की और दरवाजे पर लगाएं। इससे बाहर से आने वाली गर्म हवा आपको ठंडी मिलेगी। इसके अलावा आप पतले दुपट्टे को गीला करके ओढ़ सकती हैं। ऐसा करके लाइट न होने पर भी कुछ समय के लिए आराम से सो सकती हैं। अगर आपने बालकनी में घास दरी लगा रखी है, तो उसे पर पानी का छिड़काव करें। ऐसा करके आप बाहर से आने वाली गर्म हवा से बच सकती हैं।
कमरे की करें धुलाई
बिजली चले जाने के बाद होने वाली गर्मी से बचने के लिए आप फर्श को धुल सकती हैं। इसके लिए फर्श को कई बार पानी या गीले कपड़े से पोंछे। फर्श को धुलने से जब आप फर्श पर पानी डालते हैं,तो पानी धीरे-धीरे वाष्पीकृत होता है। इस प्रक्रिया के लिए पानी आसपास की गर्मी को सोखता है, जिससे फर्श और कमरे की हवा का तापमान थोड़ा कम हो जाता है। यह विधि टाइल या सीमेंट के फर्श पर ज्यादा प्रभावी होती है, क्योंकि ये सामग्री गर्मी को अच्छी तरह सोखती हैं।
इसे भी पढ़ें-जब AC और कूलर नहीं थे तब इन तरीकों से लोग करते थे अपने घर को ठंडा? यहां जानिए सदियों पुराने हैक्स के बारे में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों